लाइव न्यूज़ :

ट्रैवल विशेष: गर्मी की छुट्टियों पर जाने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ख्याल

By मेघना वर्मा | Updated: March 29, 2018 10:59 IST

गर्मी में सफर के दौरान सबसे जरूरी है अपने स्किन की केयर करना। तमाम मेकअप के साथ अपने हैण्ड-बैग में सनस्क्रीन जरूर रखें।

Open in App

घूमना किसे पसंद नहीं होता लेकिन गर्मी के दिनों में घूमना मतलब सनबर्न, पानी की कमी और ढेर सारी थकान। ऐसे में आपकी गर्मी की छुट्टियों का पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। आप चाहे समुद्र के किनारे जा रहे हों या राजस्थान में आपको गर्मी की मार हर जगह झेलनी पड़ेगी। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप गर्मियों में भी छुट्टियों का पूरा मजा ले सकते हैं। 

इन बातों का रखें खास ख्याल

1. कपड़े ना हों तंग

कहीं भी घूमने जा रहे हों तो सबसे जरूरी है कि आप अपने कपड़ों पर ध्यान दें। ऐसा ना हो कि फैशन के चक्कर में आप खुद का कम्फर्ट भूल जाएं। सिर्फ यही नहीं गर्मी में घूमते समय जितना हो सकते ढीले कपड़ें पहने और खुद को रिलैक्स रहने दें। ज्यादा तंग कपड़े पहनने से आपको उठने-बैठने में भी समस्या होगी और पसीने की वजह से वो और चिपक से जाएंगे। तो कोशिश यही करें कि गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने जा रहे हों तो ढीले-ढाले कपड़े ही पहने।

  2. पानी की ना हो कमी

गर्मी में घूमने जा रहे हों तो ध्यान रखें कि आपके शरीर में पानी की कमी बिलकुल ना हो। अपने साथ पानी की बोतल, ग्लूकोस जैसे चीजें हमेशा रखें। अगर आप पहाड़ी इलाकों में सफ़र कर रहे हों और उल्टी जैसी समस्या हो तो भी पानी पीना बंद ना करें। थोड़ी-थोड़ी देर में थोड़ा-थोड़ा पानी जरूर लेते रहें। 

3. संसक्रीम को कहें हां

ऐसा नहीं है कि सिर्फ लड़कियों को ही अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहिए। गर्मी में सफर के दौरान सबसे जरूरी है अपने स्किन की केयर करना। तमाम मेकअप के साथ अपने हैण्ड-बैग में सनस्क्रीन जरूर रखें, और समय-समय पर इसे अपने बॉडी पर लगाते रहें। कोशिश करें की धूप में निकलने से आधे घंटे पहले ही इसे अपने हाईलाइट एरिया में लगा लें। 

4. चश्मा और हैट है जरूरी

गर्मियों में घूमने का प्लान बना है तो अपने साथ सनग्लास और हैट जरूर रखें। तेज धूप से खुद को बचाने के लिए हैट और चश्में रखें। बीच पर छुट्टियां मनाने जा रहे हों तो लगाना कतई ना भूलें। एक तो ये दोनों चीजे आपको धुप से बचाएंगी, साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी प्रदान करेगीं।

 5. रोड साइड फूड से बचें

बहुत ज्यादा गर्मी में बहार का स्ट्रीट फूड ना खाएं। बाहर स्ट्रीट पर मिलने वाले फूड अक्सर खराब तेल से बनाएं जाते हैं तो ऐसा ना हो कि आपका पेट भी इन खानों की वजह से खराब हो जाए। अगर खाने का मन करे तो किसी अच्छे से होटल में ही खाएं। 

6. दवाएं जरूर रखें

सफर चाहे जैसा हो अपने साथ कुछ बेसिक दवाईयां जरूर रखें। जैसे बुखार,उल्टी और सरदर्द की दवा। अगर आपके साथ बच्चे हों या आप कुछ ख़ास दवाइयां लेते हों तो उन्हें भी अपने बैग में पैक करना ना भूलें। 

7. अगर हैं प्रेग्नेंट

अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो शरीर में पानी की कमी बिल्कुल ना होने दें, तरल पदार्थ का सेवन समय-समय पर करती रहें और कुछ हल्का भोजन भी करती रहें। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोई भी यात्रा करने से पहले किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

 

टॅग्स :ट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते