लाइव न्यूज़ :

सिंगापुर में भारतीय पर्यटक बढ़ाने के लिए ISA टूरिज्म से वन फेबर ग्रुप ने किया करार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 17, 2019 13:35 IST

आईएसए टूरिज्म के निदेशक मानस सिन्हा ने कहा कि सिंगापुर के पर्यटन उद्योग में भारत पहले तीन बाजार में शामिल है। हमें वन फेबर ग्रुप के साथ जुड़ने पर काफी खुशी है और इस बात को लेकर हम उत्साहित हैं कि उन्होंने हमें अपने वैश्विक कारोबार को बढ़ाने के लिए अपना साथी चुना है।

Open in App
ठळक मुद्दे वन फेबर ग्रुप भारत से सिंगापुर के लिए पर्यटक बढ़ाने के उददेश्य से आईएसए टूरिज्म को भारत में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया वन फेबर ग्रुप को उम्मीद है कि इससे सिंगापुर में भारतीय पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी

वैश्विक पर्यटन में बढ़ते भारतीय पर्यटकों की संख्या को देखते हुए सिंगापुर में पर्यटन सेवा देने वाली प्रमुख संस्था वन फेबर ग्रुप भारत से सिंगापुर के लिए पर्यटक बढ़ाने के उददेश्य से आईएसए टूरिज्म को भारत में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। वन फेबर ग्रुप को उम्मीद है कि इससे सिंगापुर में भारतीय पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और उसके कारोबार में इजाफा होगा। कंपनी खासकर युवा पेशेवरों, अकेले पर्यटन के लिए जाने वाले एकल व्यक्ति और खासकर अकेले पर्यटन पर जाने वाली महिलाओं पर अपना ध्यान केंद्रीत कर भारत में सिंगापुर टूरिज्म के ब्रांड और विश्वास को बढ़ाने का कार्य करेगी।

वन फेबर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बुहडी बोक ने कहा कि सिंगापुर का एक प्रमुख लाइफस्टाइल और पर्यटन आपॅरेटर होने की वजह से हम लगातार अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के पर्यटन अनुभव को यादगार बनाने के लिए अभिनव और नए कदम उठाते रहते हैं। भारत हमेशा से हमारे लिए एक प्रमुख बाजार रहा है और आईएसए टूरिज्म को अपना भारतीय प्रतिनिधि नियुक्त करने के बाद हमें उम्मीद है कि पहले से अधिक भारतीय पर्यटक सिंगापुर आएंगे और हमारे पर्यटन—लाइफस्टाइल सेवाओं के यादगार पलों के साक्षी बनेंगे।

आईएसए टूरिज्म के निदेशक मानस सिन्हा ने कहा कि सिंगापुर के पर्यटन उद्योग में भारत पहले तीन बाजार में शामिल है। हमें वन फेबर ग्रुप के साथ जुड़ने पर काफी खुशी है और इस बात को लेकर हम उत्साहित हैं कि उन्होंने हमें अपने वैश्विक कारोबार को बढ़ाने के लिए अपना साथी चुना है। यह भारतीय बाजार में वन फेबर ग्रुप की रूचि का भी परिचायक है। हम पहले से अधिक भारतीय पर्यटकों को सिंगापुर ले जाने और उन्हें वन फाइबर ग्रुप की सेवाओं का अनुभव उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेंगे।

सिंगापुर का वन फेबर ग्रुप के पास पर्यटन के कई उत्पाद और सेवाएं हैं। इसमें सिंगापुर केबल कार, विंगस आफॅ टाइम, फेबर पीक सिंगापुर, अरबोरा, डस्क रेस्तंरा व बार, गुड ओल्ड डेज, 100 एम प्राइवेट डाइनिंग, शो बाइटस, फन शॉप और केबल कार गिफट शॉप शामिल हैं।

सिंगापुर केबल कार के इस साल 45वीं वर्षगांठ होने के अवसर पर वन फेबर ग्रुप ने पूरे एक वर्ष के लिए विशेष कार्यक्र म भी नियोजित किये हैं। इसके तहत कई तरह के कार्यक्र म आयोजित किये जाएंगे। जिसमें खानपान के साथ ही पर्यटन से जुड़े अन्य कार्यक्र म होंगे। ये कार्यक्र म अप्रैल 2020 तक आयोजित किये जाएंगे।

इन कार्यक्र मों में एक विशेष कार्यक्र म शामिल होगा। जिसका नाम मेराकुलेस 2 है। यह मल्टीमीडिया नाइट शो है और इसे फेबर पीक पर आयोजित किया जाएगा। यह केबल कार में सवारी करने वाले सभी यात्रियों के लिए फ्री होगा। इसके तहत फेबर पीक पर सभी यात्रियों को कंपनी की ओर से डिनर दिया जाएगा। इसके साथ ही फेबर पीक पर अरबोरा नामक रेस्तंरा को नए सिरे से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा सिंगापुर केबल कार गिफट शॉप को भी नया रूप दिया गया है।

टॅग्स :लोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

महाराष्ट्रलंदन की प्रतिष्ठित पत्रिका 'कॉन्डे नैस्ट ट्रेवलर' ने किया 'लोकमत महामैराथन' का सम्मान

भारतमधुकर भावे का ब्लॉगः पहले के वो 24 वर्ष..और बाद के यह 24 वर्ष

भारतधार्मिक बनावट में आया मामूली बदलाव, मुस्लिमों में सबसे अधिक तो जैनों में सबसे कम है प्रजनन दर: प्यू रिसर्च

भारतदुखद: कोरोना ने छीन ली एक और जिंदगी, लोकमत के वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार गुप्ता का निधन

भारतपर्यावरण जैसी कोई चीज नहीं होती है, अपनी परेशानियों के लिए इंसान खुद जिम्मेदार: सद्गुरु

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते