लंदन की प्रतिष्ठित पत्रिका 'कॉन्डे नैस्ट ट्रेवलर' ने किया 'लोकमत महामैराथन' का सम्मान

By रुस्तम राणा | Published: November 27, 2021 10:32 AM2021-11-27T10:32:07+5:302021-11-27T10:36:24+5:30

पत्रिका ने महामैराथन के सम्मान में कहा है कि यह भारत की उन दस चुनिंदा मैराथन में से एक है जिसमें एथलीटों को बड़ी संख्या में भाग लेना चाहिए। इससे दुनियाभर के एथलीटों का ध्यान लोकमत महामैराथन की ओर आकर्षित हुआ है। 

London basesd Conde Nast Travellers Honours Lokmat Maha Marathon | लंदन की प्रतिष्ठित पत्रिका 'कॉन्डे नैस्ट ट्रेवलर' ने किया 'लोकमत महामैराथन' का सम्मान

लोकमत महामैराथन को मिली वैश्विक प्रसिद्धि

Highlightsदेश की चुनिंदा मैराथन में शामिल लोकमत महामैराथनदेश-विदेश के एथलीटों की है पसंदीदा स्पर्धाहैल्थ के प्रति लोगों को जागरुक करना है इसका लक्ष्य

औरंगाबाद: लोकमत समूह के द्वारा आयोजित होने वाली 'लोकमत महामैराथन' को लंदन की पर्यटन से जुड़ी प्रतिष्ठित पत्रिका 'कॉन्डे नैस्ट ट्रैवलर' के द्वारा सम्मानित किया गया है। पत्रिका ने महामैराथन के सम्मान में कहा है कि यह भारत की उन दस चुनिंदा मैराथन में से एक है जिसमें एथलीटों को बड़ी संख्या में भाग लेना चाहिए। इससे दुनियाभर के एथलीटों का ध्यान लोकमत महामैराथन की ओर आकर्षित होगा। 

साल 2016 से शुरू हुआ महामैराथन का आयोजन 

लोकमत समूह का यह इनिशिएटिव साल 2016 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद से शुरू हुआ था, जिसका उद्देश्य लोगों को सेहत के प्रति जागरुक करना है। इसके बाद इसका आयोजन नागपुर, पुणे और कोल्हापुर में भी किया जा रहा है। यह मैराथन राज्य और देश के पेशेवर और शौकिया एथलीटों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन चुकी है।

मैराथन के प्रति विश्व के पेशेवर एथलीट भी होंगे आकर्षित

अब लंदन की वैश्विक पत्रिका द्वारा इस स्पर्धा को सम्मानित करने के बाद विश्व स्तर के चर्चित एथलीट भी महामैराथन के प्रति आकर्षित होंगे। इस पत्रिका के विश्वभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन अनेक पाठक हैं। साथ ही इसका भारतीय संस्करण भी है। ऐसे में लोकमत महामैराथन के लिए यह बड़ी सफलता है।  

महामैराथन की संस्थापिका रुचिरा दार्डा ने जाहिर की खुशी

महामैराथन की संस्थापिका और संचालिका रुचिरा दार्डा इस पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कॉन्डे मैस्ट ट्रैवलर द्वारा लोकमत महामैराथन का उल्लेख करना उसके स्तर की वैश्विक मान्यता है। उन्होंने इसका श्रेय महामैराथन की टीम को दिया है। साथ ही कहा कि इसे बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए निरंतर प्रयास होता रहेगा।  

12 दिसंबर को औरंगाबाद में होगी महामैराथन

अगले महीने 12 दिसंबर को औरंगाबाद में होनेवाली महामैराथन के लिए यह उत्साहजनक है। यह मैराथन तीन वर्गों में होगी, जिसमें 5, 10 और 21 किलोमीटर शामिल हैं। महामैराथन में सभी तबके के शहरी और ग्रामीण हिस्सों के नागरिक शिरकत कर रहे हैं।

Web Title: London basesd Conde Nast Travellers Honours Lokmat Maha Marathon

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे