लाइव न्यूज़ :

केदारनाथ में मंदिर के पास हैं ये 5 खूबसूरत जगहें, इन्हें देखे बिना ट्रिप है अधूरा, जानें मंदिर से इनकी दूरी, पहुंचने का तरीका

By गुलनीत कौर | Updated: June 12, 2019 11:48 IST

केदारनाथ से कुछ ही किलोमीटर की दूर पर बेहद खूबसूरत जगहें हैं। ये मंदिर नहीं है बल्कि खूबसूरत ताल और एडवेंचर करने की जगहें हैं। मंदिर के दर्शन के अलावा इन जगहों के लिए भी थोड़ा समय निकालने से आपका केदारनाथ का ट्रिप पैसा वसूल बन जाएगा।

Open in App

भगवान शिव के भक्त हर साल उनके धाम बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने के लिए संघर्ष करते हैं। कुछ इसमें सफल हो जाते हैं तो कुछ अगले साल का इंतजार करते हैं। लेकिन अगर आप इस बार केदारानाथ जा रहे हैं तो अपने प्लान में थोड़ा बदलाव लाएं। सिर्फ मंदिर जाने के मकसद से ट्रिप का टाइम टेबल ना बनाएं। क्यूंकि केदारनाथ के आसपास भी देखने लायक कई ऐसी जगहें हैं जो आपका दिल मोह लेंगी।

केदारनाथ के पास हैं ये 5 खूबसूरत जगहें

केदारनाथ से कुछ ही किलोमीटर की दूर पर बेहद खूबसूरत जगहें हैं। ये मंदिर नहीं है बल्कि खूबसूरत ताल और एडवेंचर करने की जगहें हैं। मंदिर के दर्शन के अलावा इन जगहों के लिए भी थोड़ा समय निकालने से आपका केदारनाथ का ट्रिप पैसा वसूल बन जाएगा। आप कई सारी यादें बटोरकर अपने साथ लाएंगे। तो चलिए आपको उन 5 जगहों और वहां तक पहुँचने का तरीका बताते हैं।

1) गांधी सरोवर

केदारनाथ से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है गांधी सरोवर। इसे गांधी ताल और चोराबरी ताल के नाम से भी जाना जाता है। यह खूबसूरत ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ ताल है जिसके एखूब्सूरती द्केहने ही बनती है। यहां ताल के किनारे लोग पिकनिक करते हैं, ठंडी मजेदार हवा का आनंद लेते हैं और कुछ लोग तो यहां पहुंचकर योग-मेडिटेशन भी करते हैं।

2) मयाली पास ट्रेक

पहाड़ों पर जाएं और ट्रेकिंग का मजा ना लें तो फिर पहाड़ों में जाने का अकोई मतलब नहीं है। मयाली पास ट्रेक केदारनाथ से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर ही है। सड़क मार्ग से आप आधे घंटे के अन्दर यहां पहुंच सकते हैं। यहां जाएं तो एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का मजा लें।

3) वासुकी झील

केदारनाथ के आसपास कई साड़ी छोटी छोटी झेलीं हैं लेकिन इनमें वासुकी झील सबसे अधिक प्रसिद्ध है। यह झील समुद्र तल से करीब 4135 मीटर की ऊंचाई पर है। आसपास सुन्दर और विशाल पहाड़ हैं। तस्वीरें खिंचवाने के लिए ये जगह बेस्ट है। यहां आकर लोग योग-मेडिटेशन भी करते हैं। 

4) सोनप्रयाग

गौरीकुंड से 4 किलोमीटर और केदारनाथ से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है खूबसूरत सोनप्रयाग। यहां हर साल बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। सोनप्रयाग से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर त्रियुगीनारायण नाम की जगह है। लोक मान्यता के अनुसार यहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था।

यह भी पढ़ें: IRCTC लाया 6 दिन 5 रात का 'कश्मीर टूर पैकेज', जानें कैसे करें बुक

5) देवरिया ताल

केदारनाथ से 56 किलोमीटर और गौरीकुंड से 59 किलोमीटर की दूरी पर है देवरिया ताल। बाकी के ताल की तरह ही यह भी सुन्दर पहाड़ों से घिरा है। ताल के ठीक साथ एक छोटा सा गांव 'सारी' है। इसी ताल के पास ट्रेकिंग का भी बंदोबस्त होता है। 

टॅग्स :केदारनाथट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठकेदारनाथ और यमुनोत्री कपाट बंद, चारधाम-हेमकुंड साहिब दर्शन के लिए पहुंचे 50 लाख श्रद्धालु, जानें कब खुलेंगे

कारोबारबदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन, 10 करोड़ रुपये दान, 100 कमरों के अतिथि गृह का निर्माण, उत्तराखंड पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज अध्यक्ष मुकेश अंबानी

भारतVIDEO: केदारनाथ धाम में बर्फबारी, भक्तों ने दर्शन के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाया

भारतKedarnath Landslide: केदारनाथ हादसा चट्टान गिरने से 2 श्रद्धालुओं की मौत, 3 लोग घायल, देखें वीडियो

उत्तराखंडKedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत; सीएम धामी ने जताया शोक

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते