इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन IRCTC ने गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए एक और मजेदार टूर पैकेज निकाला है। भारत का स्वर्ग कहलाने वाले कश्मीर का 6 दिन और 5 रातों का टूर पैकेज बनाया गया है। इस पैकेज में IRCTC गुलमर्ग, श्रीनगर, सोनमार्ग और पहलगाम जैसी मशहूर जगहों की सैर कराएगा। टूर का खर्च 22,840 रुपये प्रति व्यक्ति है।
पैकेज में क्या मिलेगा? (IRCTC Kashmir Tour Package details)
6 दिन और 5 रातों के इस पैकेज के लिए IRCTC हवाई यात्रा के मार्ग से यात्रियों को कश्मीर लेकर जाएगी। फ्लाइट हैदराबाद से उड़ेगी। फ्लाइट टिकट बुकिंग के साथ होटल बुकिंग और ब्रेकफास्ट-डिनर का इंतजाम भी IRCTC की ओर से कराया जा रहा है। इसके अलावा होटल से घूमने की जगह तक और वहां से वापस होटल तक का सारा खर्च भी पैकेज में ही आएगा।
इस तस्वीर में देखें टूर की पूरी आईटीनररी (IRCTC Kashmir Tour Package itinerary):
यह भी पढ़ें: पासपोर्ट रिन्यू कराते समय फॉलो करें ये 12 आसान स्टेप्स, तत्काल सेवा की स्पीड से होगा काम
आईआरसीटीसी कश्मीर टूर पैकेज की कीमत (IRCTC Tourism's Kashmir tour package cost)
IRCTC के अनुसार कश्मीर टूर पैकेज की कीमत अलग-अलग है। अगर आप एक साथ तीन लोग सफर कर रहे हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 22,840 रुपये चुकाने होंगे।- दो लोगों को प्रति व्यक्ति 23,455 रुपये- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 27,780 रुपये- 5 से 11 साल के बच्चे के अलग से बिस्तर के लिए 19,255 रुपये- बच्चे के लिए बिना बिस्तर के 17,895 रुपये
यात्रा की डेट और जगह (IRCTC Tourism's Kashmir tour package flight number)
- पहली फ्लाइट 25 जुलाई को हैदराबाद से सुबह 8 बजे चलेगी। फ्लाइट नंबर है SG-471- दूसरी फ्लाइट 30 जुलाई को हैदराबाद से शाम 7 बजकर 35 मिनट पर चलेगी। फ्लाइट नंबर है SG-253