पासपोर्ट रिन्यू कराते समय फॉलो करें ये 12 आसान स्टेप्स, तत्काल सेवा की स्पीड से होगा काम

By गुलनीत कौर | Published: June 9, 2019 01:50 PM2019-06-09T13:50:40+5:302019-06-09T13:50:40+5:30

पासपोर्ट केंद्र जाते समय आप जितने भी डॉक्यूमेंट ले के जाएं, सभी के ओरिजिनल जरूर अपने साथ रखें

How to renew passport in india in hindi, passport renewal process in easy steps | पासपोर्ट रिन्यू कराते समय फॉलो करें ये 12 आसान स्टेप्स, तत्काल सेवा की स्पीड से होगा काम

पासपोर्ट रिन्यू कराते समय फॉलो करें ये 12 आसान स्टेप्स, तत्काल सेवा की स्पीड से होगा काम

पासपोर्ट बनवाते समय या उसे रिन्यू कराते समय अगर जल्दी काम कराना हो तो लोग तत्काल सेवा का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए पैसे भी ज्यादा भरते हैं। लकिन अगर नार्मल सेवा में भी लोग सही तरीके से स्टेप्स को फॉलो करें तो तत्काल सेवा की स्पीड की तरह पासपोर्ट बन सकता है। बस हर स्टेप में बिना कोई गलती किए आगे बढ़ें। आपका पासपोर्ट कुछ ही दिनों में बनकर तैयार होगा। आइए आपको पासपोर्ट रिन्यू कराने के 12 आसान स्टेप्स बताते हैं। इन्हें सही तरीके से फॉलो करेंगे तो 10 दिन के अन्दर नया पासपोर्ट बनकर आ जाएगा।

स्टेप 1: सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट  https://portal2.passportindia.gov.in/ पर जाएं

स्टेप 2: वेबसाइट खुलने के बाद सबसे ऊपर डाई 'Register Now' पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब यहां लॉग-इन आईडी और पासवर्ड बनाएं

स्टेप 4: लॉग-इन आईडी बनाते समय आपका ई-मेल आईडी पूछा जाएगा। इसी ई-मेल एड्रेस पर आपको एक लिंक आएगा उसे क्लिक करने पर पासपोर्ट का अकाउंट बन जाएगा

स्टेप 5: अकाउंट एक्टिवेट होते ही लॉग-इन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग-इन कर लें

स्टेप 6: लॉग-इन करने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा 'Apply for fresh passport/Re-issue of Passport', इसपर क्लिक करें

स्टेप 7: क्लिक करते ही एक फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा, इसे भरें और इसके साथ के जरूरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी तैयार रखें

स्टेप 8: फॉर्म भरने के बाद सभी चीजें वापस अपलोड कर दें

स्टेप 9: डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद 'Pay and schedule Appointment' ऑप्शन को सेलेक्ट करें। यहां फीस भरें और पासपोर्ट केंद्र में अपॉइंटमेंट पाने के लिए डेट सेलेक्ट करें

स्टेप 10: अपनी सुविधा के हिसाब से पासपोर्ट केंद्र, दिन और समय चुन लें

स्टेप 11: इसके बाद एप्लीकेशन की रसीद को प्रिंट कर लें। इसी रसीद में आपका रिफरेन्स नंबर और अपॉइंटमेंट नंबर होगा, उसे चेक कर लें

स्टेप 12: अब सारे जरूरी डॉक्यूमेंट, अपॉइंटमेंट की रसीद एक फाइल में लगाकर पासपोर्ट केंद्र समय से पहुंच कर अपॉइंटमेंट पूरा करें

इन बातों का रखें ख्याल:

- जब फॉर्म अपलोड करने बैठें तो अपने साथ ऑनलाइन पेमेंट करने का साधन भी तैयार रखें क्योंकि पेमेंट सिर्फ ऑनलाइन होगी
- पासपोर्ट केंद्र जाते समय आप जितने भी डॉक्यूमेंट ले के जाएं, सभी के ओरिजिनल जरूर अपने साथ रखें
- अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज़ फोटो लेकर जाएं

Web Title: How to renew passport in india in hindi, passport renewal process in easy steps

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे