कहीं आपके होटल रूम में भी तो नहीं लगा है रिकॉर्डिंग कैमरा, इन तरीकों से कर सकते हैं पता
By मेघना वर्मा | Updated: December 22, 2019 15:38 IST2019-12-22T15:38:40+5:302019-12-22T15:38:40+5:30
आप भी बाहर घूमने जा रहे हैं और किसी होटल में रुकने का सोच रहे हैं तो अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखना जरूरी है।

कहीं आपके होटल रूम में भी तो नहीं लगा है रिकॉर्डिंग कैमरा, इन तरीकों से कर सकते हैं पता
नया साल बस कुछ ही दिन की दूरी पर है। ऐसे में बहुत से लोगों ने अपने-अपने लिए प्लान बना लिए होंगे। कुछ अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने जाएंगे तो कुछ अपने लव वन के साथ लॉन्ग ट्रिप पर जाएंगे। किसी ने परिवार वालों के साथ समय बिताने की सोची होगी। हर कोई अपने तरीके से न्यू ईयर मनाने की तैयारी कर रहा है।
आप भी बाहर घूमने जा रहे हैं और किसी होटल में रुकने का सोच रहे हैं तो अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखना जरूरी है। आज के समय में अपनी सुरक्षा करना बेहद जरूरी है। जिसके लिए सतर्क रहना भी जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने होटल के कमरे की सुरक्षा जांच सकते हैं।
कैमरे और रिकॉर्डिंग उपकरण है या नहीं चेक करने के तरीके-
1. इस चीज को जांचने के लिए आप फ्लैशलाइट रिफ्लिक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब सारे कमरे की लाइट बंद हो तो फ्लैशलाइट पूरे कमरे में घुमाएं। इससे शायद आपको कैमरे का रिफ्लेक्शन दिख जाए।
2. कमरे में जहां मिरर लगा हो तो उस पर नाखून लगा कर देखें। अगर शीशे में दिख रहे रिफ्लेक्शन और आपकी ऊंगली के बीच में गैप हो तो, अगर आपकी अंगुली के नाखून और उसकी परछाई के बीच में कोई जगह नहीं दिखती तो शीशे के दूसरी तरफ कैमरा हो सकता है।
3. होटल के कमरे में कैमरा पंखे, प्लग इन, लाइट, किताबें या मैग्जीन शेल्फ, मिरर या बाधरूम आदि में छिपे हो सकते हैं इसलिए रूम में जाने के 10 मिनट के अंदर ही कैमरे की जांच-पड़ताल कर लें।
4. छिपे हुए कैमरे को ढूंढने के लिए आज कल बहुत सारे मोबाइल ऐप भी होते हैं उसे डाउनलोड करके भी आप छिपे हुए कैमरे का पता लगा सकते हैं। सिर्फ यही नहीं इलेक्ट्रो मैगनेटिक लाइट से भी आप छिपे हुए कैमरे को ढूंढ सकते हैं।
5. आप रूम को नेटवर्क कैमरा के लिए स्कैन भी कर सकते हैं। जिस तरह वाईफाई के लिए करते हैं वैसे ही। अगर कमरे में कोई कैमरा लगा है तो वह वाईफाई डिवाइसेस या मौजूदा नेटवर्क ऑप्शन में जरूर दिखेगा। ऐसे भी आप रूम में छिपे कैमरे का पता लगा सकते हैं।

