हवाई यात्रा में सफर करना चाहते हो तो यह आपके लिए एक अच्छी हो सकती है। हवाई यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए सस्ती दरों पर टिकटों के ऑफर्स लाने के लिए मशहूर एयर एशिया ने एक और नयी स्कीम पेश की है। इस ऑफर के तहत कंपनी के सात रूटों पर बेस फेयर 99 रुपये या इसके आसपास से शुरू होंगे। जिसके चलते आपके हवाई टिकट का रेट सस्ता ही जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयर एशिया जिन सात शहरों में ये ऑफर दे रही है, उसमें बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे, रांची शामिल हैं। इस रूट पर जाने वाली सभी फ्लाइट पर बेस फेयर 99 रुपये लगेगा। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि यात्री सोमवार से 21 जनवरी तक इस ऑफर के तहत टिकट बुक करा सकते हैं। वहीं 15 जनवरी से 31 जनवरी तक यात्रा कर सकते हैं।
इसके अलावा एयर एशिया ने विदेश की फ्लाइट्स पर भी कई ऑफर्स पेश किए हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बेस कीमतें 1499 रुपये से शुरू हो रही हैं। इसके तहत बाली, बैंकॉक, कुआलालंपुर, सिडनी, ऑकलैंड, सिंगापुर जैसे शहरों की यात्रा की जा सकती है।