लाइव न्यूज़ :

दोस्तों के साथ कीजिये कुछ ऐसे ट्रिप प्लान जो आपके पॉकेट पर नहीं पड़ेंगे भारी

By मेघना वर्मा | Updated: April 3, 2018 16:26 IST

इस गर्मी की छुट्टी आप दोस्तों के साथ प्यार की नगरी आगरा का टूर प्लान भी कर सकते हैं। दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताज के दीदार के साथ आप बाई रोड फतेपुर सिकरी जा सकते है।

Open in App

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं ऐसे में बहुत से लोग अपने परिवार के साथ देश-विदेश घूमने का प्लान बना चुके होंगे। कोई शिमला जा रहा होगा तो कोई गोवा। जरा सोचिये, इन गर्मी की छुट्टियों में दोस्तों के साथ किसी रोमांचक जगह पर जाएं तो? आज हम आपको ऐसे ही कुछ जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप कम बजट में दोस्तों के साथ जाने का प्लान  बना सकते हैं। 

1. अमृतसर

अगर आप दिल्ली के आस-पास रहते हैं तो आप कम समय और कम बजट में दोस्तों के साथ अमृतसर जानें का प्लान बना सकते हैं। पंजाब का अमृतसर कॉलेज ट्रिप के लिए एक आदर्श जगह भी हो सकता है। धार्मिक जगह होने के साथ-साथ अमृतसर कई मायनों में ख़ास हो सकता है। यहां मौजूद गोल्डन टेम्पल के अलावा आप जलियांवाला बाग और बाघा बोर्डर भी घूम सकते हैं। दोस्तों के साथ इस ट्रिप के लिए आपको मात्र तीन से चार दिन का समय चाहिए होगा।

2. आगरा

इस गर्मी की छुट्टी आप दोस्तों के साथ प्यार की नगरी आगरा का टूर प्लान भी कर सकते हैं। दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताज के दीदार के साथ आप बाई रोड फतेपुर सिकरी जा सकते है। इसमें दो फायदे होंगें एक तो ये कि आपको घूमने की नहीं जगह मिल जायेगी साथ ही आप अपने दोस्तों के साथ कुछ किलोमीटर की रोड ट्रिप भी कर पाएंगे। 

3. ऋषिकेश

कॉलेज के दोस्तों के साथ इस गर्मी आप ऋषिकेश जाने का प्लान भी कर सकते हैं। ऋषिकेश जाना आपके और आपके दोस्तों को रोमांचक अनुभव दे सकता है। यहां आप जंगल आप यहां जंगल एडवेंचर के साथ-साथ वाटर एडवेंचर का भरपूर आनंद ले सकते हैं। ऋषिकेष रिवर रॉफ्टिंग के लिए बेहद खास माना जाता है। इसके अलावा आप यहां रॉक क्लाइंबिंग, वैली क्रॉसिंग, ट्रेकिंग आदि एडवेचंर का आनंद ले सकते हैं।

4. बिनसर

उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित बिनसर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां का प्लान आप साल के किसी भी महीने बना सकते हैं। इन गर्मियों कॉलेज ट्रिप के लिए बिनसर एक आदर्श विकल्प हो सकता है। बिनसर अपनी शानदार प्राकृतिक आबोहवा के लिए जाना जाता है, आप यहां हरी-भरी घाटियों के साथ हिमालय की ऊंची चोटियों को भी देख सकते हैं। यहां आप केदारनाथ चोटी, त्रिशूल पर्वत, शिवलिंग और नंदा देवी चोटियों को आसानी से देख सकते हैं। कॉलेज के दोस्तों के साथ काफी कम बजट में आप यहां का प्लान बना सकते हैं।

5. नैनीताल

कहा जाता है कि एक समय में नैनीताल जिले में 60 से ज्यादा झीलें हुआ करती थीं। यहां चारों ओर खूबसूरती बिखरी है। सैर-सपाटे के लिए दर्जनों जगहें हैं। नैनीताल का मल्ला भाग (ऊपरी हिस्सा) मल्लीताल और नीचला भाग तल्लीताल कहलाता है। मल्लीताल में एक फ्लैट खुला मैदान है और यहां पर खेल तमाशे होते रहते हैं। इस फ्लैट पर शाम होते ही सैलानी इकट्ठे हो जाते है। भोटिया मार्केट में गर्म कपड़े, कैंडल और बेहतरीन गिफ्ट आइटम मिलते हैं। यहीं पर नैयना देवी मंदिर भी है।

(फोटो- विकिमीडिया, फ्लिकर)

टॅग्स :ट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते