उर्दू भारतीय आर्य भाषा है। भारतीय संघ की 22 राष्ट्रीय भाषाओं में से एक है। उर्दू फारसी और अरबी से प्रभावित है। उर्दू भाषा हिन्दी के निकट है। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में उर्दू बोलने वाले की संख्या 8 करोड़ हैं। उर्दू शब्द तुर्की भाषा का है और इसका अर्थ होता है-शाही शिविर या खेमा (तब्बू)।