भारत के युकी भांबरी ने फ्रांस के निकोलस माहुत को सीधे सेटों में हराकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। एटीपी रैंकिंग में 110वें नंबर पर काबिज भांबरी ने वर्ल्ड नंबर-101 को एक घंटे 41 मिनट चले मैच में 7-5, 6-3 से हराया। एटीपी टूर पर इन दोनों के बीच यह पहला मुकाबला था और दोनों ने क्वालीफायर के जरिये मुख्य ड्रा में जगह बनाई थी।
बहरहाल, युकी भांबरी अब अगले दौर में फ्रांस के लुकास पाउले से भिड़ेंगे जिन्हें पहले दौर में बाई मिला। लुकास पाउले ने इसी महीने की शुरुआत में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग हासिल की है।