Wimbledon 2019: शिनतारो मोशिजुकी ने जूनियर खिताब जीतकर रच दिया इतिहास
By भाषा | Updated: July 14, 2019 21:00 IST2019-07-14T21:00:37+5:302019-07-14T21:00:37+5:30
घसियाले कोर्ट पर अपना तीसरा टूर्नामेंट खेल रहे 16 साल के मोशिजुकी ने इस एकतरफा मुकाबले को 6-3, 6-2 से अपने नाम किया।

Wimbledon 2019: शिनतारो मोशिजुकी ने जूनियर खिताब जीतकर रच दिया इतिहास
शिनतारो मोशिजुकी रविवार को विम्बलडन में जूनियर वर्ग के फाइनल में स्पेन के कार्लोस गिमेनो वालेरो को हराकर लड़कों का ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पहले जापानी खिलाड़ी बने। घसियाले कोर्ट पर अपना तीसरा टूर्नामेंट खेल रहे 16 साल के मोशिजुकी ने इस एकतरफा मुकाबले को 6-3, 6-2 से अपने नाम किया। लड़कियों के वर्ग मे जापान की काजुको सावमात्सु ने 1969 में इस खिताब को जीत चुकी हैं।