दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी और गत चैम्पियन एंजेलिक कर्बर विम्बलडन के दूसरे दौर में पहुंच गई। दूसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई थीं। बार्टी ने चीन की झेंग सेइसेइ को 6-4, 6-2 से हराया जबकि चौथी वरीयता प्राप्त कर्बर ने जर्मनी की ही ततयाना मारिया को 6-4, 6-3 से मात दी।
बार्टी को बेल्जियम की एलिसन वान से खेलना है, जिसने पिछले साल गारबाइन मुगुरूजा को हराया था। पुरुष वर्ग में आठ बार के चैम्पियन रोजर फेडरर का सामना दक्षिण अफ्रीका के लायड हैरिस से होगा। वहीं रफेल नडाल जापानी क्वालीफायर युइची सुगिता से भिड़ेंगे।