लाइव न्यूज़ :

विंबलडन 2018: सेरेना और एंजेलिक कर्बर सेमीफाइनल में, नडाल से भिड़ेंगे डेल पोत्रो

By भाषा | Updated: July 10, 2018 23:07 IST

डेल पोत्रो ने जाइल्स सिमोन के खिलाफ दो दिन तक चला मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका सामना अब राफेल नडाल से होगा।

Open in App

लंदन, दस जुलाई। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए इटली की कैमिला जियार्जी को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि अनुभवी एंजेलिक कर्बर भी अंतिम चार में प्रवेश करने में सफल रही।

येलेना ओस्टापेंको विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली लातविया की पहली खिलाड़ी बनी, जबकि जर्मनी की 36 साल की जूलिया जार्जेस भी अंतिम चार में पहुंची। इस बीच पुरुष वर्ग में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने भी जाइल्स सिमोन के खिलाफ दो दिन तक चला मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका सामना अब राफेल नडाल से होगा।

सेरेना ने पहला सेट गंवाने के बाद दर्ज की जीत

सात बार की चैंपियन सेरेना ने पहला सेट गंवाने के बाद कैमिला को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर 11वीं बार ऑल इंग्लैंड में सेमीफाइनल का सफर तय किया। सेरेना पर क्वार्टर फाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, जब दुनिया की 52वें नंबर की खिलाड़ी कैमिला इस साल विंबडलन में इस अमेरिकी खिलाड़ी से सेट जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने हालांकि अगले दो सेट जीतकर ग्रास कोर्ट के मुख्य ड्रा में करियर की 100वीं जीत दर्ज की।

सेरेना का सामना जर्मनी की जूलिया से होगा

शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए अब सेरेना का सामना जर्मनी की जूलिया से होगा जिनके खिलाफ उन्होंने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। जूलिया ने नीदरलैंड की 20वीं वरीय किकी बर्टन्स को 3-6, 7-5, 6-1 से हराकर पहली बार विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस साल से पहले जूलिया को आल इंग्लैंड क्लब पर लगातार पांच मैचों में पहले दौर में हार झेलनी पड़ी थी।

दूसरे सेमीफाइनल में ओस्टापेंको का सामना कर्बर से

एक अन्य सेमीफाइनल में ओस्टापेंको का सामना कर्बर से होगा। चार साल पहले जूनियर विंबलडन का खिताब जीतने वाली ओस्टापेंको ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया। पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन ओस्टापेंको ने अपने पहले पांच मैचों में सेट नहीं गंवाया था। उन्हें हालांकि विश्व में 33वें नंबर की सिबुलकोवा के खिलाफ शुरू में जूझना पड़ा लेकिन जल्द ही उन्होंने लय हासिल कर ली। कर्बर ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में रूस की 14वीं वरीय डारिया कास्टाकिना को 6-3, 7-5 से पराजित किया। वह तीसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

सेमीफाइनल में नडाल से भिड़ेंगे डेल पोत्रो

पुरुष वर्ग में डेल पोत्रो की जीत से क्वार्टर फाइनल की लाइनअप भी तय हो गयी। डेल पोत्रो ने फ्रांस के सिमोन को 7-6 (7/1), 7-6 (7/5), 5-7, 7-6 (7/5) से हराया। यह मैच सोमवार को अधिक रात होने के कारण नहीं खेला जा सका था। तब अर्जेंटीनी खिलाड़ी 2-1 से आगे चल रहा था। डेल पोत्रो ने कोर्ट दो पर लगभग साढ़े चार घंटे बिताने के बाद पांचवें मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की। अब उन्हें विश्व के नंबर एक नडाल का सामना करना है। इन दोनों के बीच खेले गये 15 मैचों में नडाल ने दस और डेल पोत्रो ने पांच मैच जीते हैं। 

पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल के अन्य मैचों में शीर्ष वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर का सामना दक्षिण अफ्रीका के आठवें वरीय केविन एंडरसन से, अमेरिका के नौवें वरीय जॉन इसनर का कनाडा के 13वें वरीय मिलोस राओनिक से तथा सर्बिया के 12वें वरीय नोवाक जोकोविच का जापान के 24वें वरीय केई निशिकोरी से मुकाबला होगा। 

टॅग्स :विंबलडनसेरेना विलियम्सराफेल नडाल
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलWimbledon 2025: विंबलडन विजेता जैनिक सिनर ने वेल्स की राजकुमारी चार्लोट के लिए टेनिस बॉल पर किया साइन

विश्वWimbledon 2025: इगा स्वियातेक ने मारी बाजी, अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराकर पहला विंबलडन खिताब जीता, लगातार 8वीं बार पहली महिला चैंपियन

विश्वCarlos Alcaraz vs Jannik Sinner, 2025 Wimbledon Final: 25वां ग्रैंड स्लैम कब, जोकोविच को सपना टूटा?, कार्लोस अल्काराज-यानिक सिनर में खिताबी टक्कर, कहां और कब देखें लाइव

क्रिकेटविराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने विंबलडन में नोवाक जोकोविच का शानदार प्रदर्शन का उठाया लुत्फ

विश्वRafael Nadal Retires: 22 ग्रैंड स्लैम खिताब विनर, हार के साथ करियर का अंत?, 80वें नंबर के खिलाड़ी बोटिच वान डे जैंडस्कल्प ने 6-4,6-4 से हराया, वर्तमान और पूर्व प्रतिद्वंद्वी क्या बोले

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!