अमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी के और करीब पहुंच गई हैं।
37 वर्षीय सेरेना ने गुरुवार रात खेले गए सेमीफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-1 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।
स्वितलोना ने पहले सेट में पहले सेट में छह ब्रेक पॉइंट्स गंवाने का खामियाजा भुगता और दूसरे सेट में तो वह 23 बार की ग्रैंड स्लैम खिलाड़ी के सामने टिक ही नहीं पाईं।
सेरेना ने यूएस ओपन में दर्ज की अपनी 101 वीं जीत
ये सेरेना की 101 यूएस ओपन में 101 वीं जीत है और इसके साथ ही उन्होंने यूएस ओपन में सर्वाधिक जीत के क्रिस एवर्ट के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
इससे पहले क्वॉर्टर फाइनल में चीन की कियांग वांग को हराते हुए 1998 में अपना डेब्यू करने वाली सेरेना ने यूएस ओपन में अपनी 100वीं जीत हासिल की थी।
सेरेना की नजरें 24 ग्रैंड स्लैम जीत के रिकॉर्ड की बराबरी पर
अब वह मार्ग्रेट कोर्ट के सर्वाधिक 24 ग्रैंड स्लैम जीत के रिकॉर्ड की बराबरी से महज एक कदम दूर हैं। एक बेटी ओलंपिया की मां सेरेना स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंड स्लैम जीत के रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ चुकी हैं। लेकिन सेरेना ने जनवरी 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद से कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है।
10वीं बार यूएस ओपन फाइनल में सेरेना
इस जीत के साथ ही सेरेना 10वीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची हैं, जो ओपन युग में नया रिकॉर्ड है। कुल मिलाकर उन्होंने अपने 33वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में भी जगह बनाई।
फाइनल में सेरेना का सामना बियांका एंद्रीस्कू और बेलिंडा बेनसिच के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। यूएस ओपन महिलाओं का सिंगल्स फाइनल शनिवार को और पुरुषों का सिंगल्स फाइनल रविवार को खेला जाएगा।