न्यूयॉर्क, 28 अगस्त: अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी और अपने 24वें ग्रैंडस्लैम के तलाश में जुटी सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन में शानदार शुरुआत करते हुए विमेंस सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं, दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। सेरेना की बहन वीनस विलियम्स भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।
सेरेना विलियम्स ने पोलैंड की मागडा लिनेट को 6-4, 6-0 से हराकर अमेरिकी ओपन में शानदार शुरूआत की। छह बार यूएस ओपन खिताब जीत चुकी सेरेना पिछले साल बेटी को जन्म देने के कारण यहां नहीं खेल सकी थी। दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी पोलैंड की लिनेट पहली बार सेरेना का सामना कर रही थी। अब सेरेना का सामना जर्मनी की कारिना विथोफ्ट से होगा जबकि तीसरे दौर में बड़ी बहन वीनस से टक्कर हो सकती है।
सिमोना हालेप बाहर
इसी साल फ्रेंच ओपन जीतकर पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने वालीं रोमानिया की सिमोना हाले पर को पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा। सिमोना को एस्टोनिया की काइया कनेपी ने सिमोना को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया। काइया कनेपी ने यूए ओपन के विमेंस सिंगल्स में 2010 और 2017 में क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी और उन्हें अब भी पहले ग्रैंडस्लैम खिताब का इंतजार है।
बहरहाल, वीनस के लिए जीत आसान नहीं रही। उन्हें रूस की स्वेत्लाना कुजनेत्सोवा के खिलाफ तीन सेटों तक चले मैच में 6-3, 7-5, 6-3 से जीत हासिल की। टूर्नामेंट में 16वीं वरीय वीनस के नाम 7 सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। वीनस ने आखिरी बार यूएस ओपन 2001 में जीता था। वहीं, स्वेत्लाना ने आखिरी बार यूएस ओपन 2004 में जीता था।