लाइव न्यूज़ :

US Open: दूसरे दौर में ही थमा एंडी मर्रे का सफर, राफेल नडाल और वावरिंका तीसरे दौर में

By भाषा | Updated: August 30, 2018 13:21 IST

विश्व में नंबर एक और मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया।

Open in App

न्यूयार्क, 30 अगस्त। विश्व में नंबर एक और मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया, लेकिन पूर्व चैंपियन एंडी मर्रे का वापसी पर सफर दूसरे दौर में ही थम गया। 

नडाल ने आर्थर ऐस स्टेडियम में देर रात खेले गए मैच में कनाडा के वासेक पोसिपसिल को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। उन्हें केवल दूसरे सेट में थोड़ी परेशानी हुई जब उन्होंने अपनी सर्विस गंवायी और वह 2-4 से पीछे हो गए थे। पूर्व चैंपियन स्टैन वावरिंका और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो भी तीसरे दौर में पहुंच गये हैं लेकिन चोट से उबरकर वापसी करने वाले 2012 के विजेता मर्रे बाहर हो गये। 

पिछले साल घुटने की चोट के कारण अपने 2016 के खिताब का बचाव नहीं कर पाने वाले वावरिंका को विश्व में 139वें नंबर के उगो हंबर्ट पर 7-6 (7/5), 4-6, 6-3, 7-5 से जीत के लिये तीन घंटे 21 मिनट तक जूझना पड़ा। पिछले 14 महीनों में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खेल रहे मर्रे को स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को ने 7-5, 2-6, 6-4, 6-4 से हराया। मर्रे कूल्हे की चोट के कारण पिछले एक साल से भी अधिक समय तक कोर्ट से बाहर रहे थे।

वर्डास्को को अगले दौर में एक अन्य पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना के तीसरी वरीयता प्राप्त डेल पोत्रो से भिड़ना होगा जिन्होंने अमेरिका के डेनिस कुल्डा को 6-3, 6-1, 7-6 (7/4) से पराजित किया। रूस के डेनिस मेदवेदेव ने यूनान के स्टीफेनोस सितसिपास को 6-4, 6-3, 4-6, 6-3 से हराया। इस हार के बाद 15वीं वरीयता प्राप्त यूनानी खिलाड़ी ने कहा कि तेज गर्मी के कारण उन्हें मानसिक और शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मेदवेदेव अगले दौर में क्रोएशिया के 20वीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिच से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के कारबालेस बेना पर 7-6 (7/4), 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की। पिछले साल के उप विजेता और इस साल विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली पांचवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीकी केविन एंडरसन ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-2, 6-4, 6-4 से हराया। उन्हें अब कनाडा के डेनिस शापोवालोव से भिड़ना है जिन्हें इटली के आंद्रियास सेप्पी पर 6-4, 4-6, 5-7, 7-6 (7/2), 6-4 से जीत के लिये पांच सेट तक जूझना पड़ा।

टॅग्स :यूएस ओपनराफेल नडालएंडी मरे
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वDonald Trump Hooting in US Open 2025: 30 मिनट की देरी?, क्या यूएस ओपन में ट्रंप को हूटिंग का सामना?, देखिए वीडियो

विश्वCarlos Alcaraz wins US Open 2025: 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज कर दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी अल्काराज, यानिक सिनर को हराकर अमेरिकी ओपन चैंपियन

विश्वAryna Sabalenka Wins US Open 2025: विजेता को 41.7 करोड़ रुपये?, विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी फिर से चैंपियन, 6-3, 7-6 से अमांडा अनिसिमोवा को हराया

विश्वअमेरिकी ओपन टेनिस 2025ः सिनर और अल्काराज में भिड़ंत, लगातार तीसरा अवसर, शीर्ष-2 खिलाड़ी में खिताबी टक्कर, फिर 25वें ग्रैंड स्लैम से चूके जोकोविच

विश्वRafael Nadal Retires: 22 ग्रैंड स्लैम खिताब विनर, हार के साथ करियर का अंत?, 80वें नंबर के खिलाड़ी बोटिच वान डे जैंडस्कल्प ने 6-4,6-4 से हराया, वर्तमान और पूर्व प्रतिद्वंद्वी क्या बोले

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!