अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन चैंपियनशिप (US Open) के पहले दौर में भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने हारकर बाहर हो गए। अपना पहला ग्रैंड स्लैम खेल रहे 22 वर्षीय सुमित नागल ने पहला सेट अपने नाम किया था, लेकिन पहला सेट गंवाने के बाद फेडरर ने सुमित को 2 घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से मात दी।
एटीपी रैंकिंग में 190वें स्थान पर मौजूद सुमित नागल ने पहले सेट में नंबर तीन खिलाड़ी रोजर फेडरर को कड़ी टक्कर दी और पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर किया। इसके बाद दूसरे सेट में फेडरर ने वापसी की और सुमित को 6-1 से हरा दिया। तीसरे सेट में भी फेडरर ने सुमित को वापसी का मौका नहीं दिया और तीसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया।
लगातार दो सेट गंवाने के बाद चौथे सेट में एक बार फिर सुमित ने वापसी की और फेडरर को कड़ी टक्कर दी। सुमित ने एक समय स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला दिया था, लेकिन इसके बाद फेडरर ने वापसी करते हुए स्कोर 4-2 पहुंचा दिया। सुमित ने एक बार फिर वापसी की और स्कोर 4-5 कर दिया, लेकिन फेडरर ने आखिरी प्वाइंट लेकर चौथा सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया।
सुमित नागल रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी फेडरर के खिलाफ एक भी सेट नहीं जीत पाया है। सुमित से पहले फेडरर के खिलाफ भारत के रोहन बोपन्ना और सोमदेव देववर्मन भी अगल-अलग मुकाबलों में खेल चुके हैं।
सुमित नागल ने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग के तीसरे दौर में ब्राजील के जोआओ मेनेजेस को एक कड़े मुकाबले में 5-7, 6-4, 6-3 से हराया था। नागल ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। सुमित नागल हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव जैतपुर के रहने वाले हैं। परिवार में किसी की खेलों में जरा भी दिलचस्पी नहीं रही, लेकिन उनके पिता सुरेश नागल को टेनिस में रुचि थी और उन्होंने ही बेटे को टेनिस खिलाड़ी बनाने का फैसला किया।