अपने 24वें ग्रैंड स्लैम की तलाश में उतरी अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल में चीन की वांग कियांग को 6-1, 6-0 से रौंद दिया। अब सेमीफाइनल में सेरेना का सामना यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से होगा।
सेरेना ने महज 44 मिनट में ही चीनी खिलाड़ी की चुनौती को ध्वस्त करते हुए धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में जगह बनाई और पिछले राउंड में एड़ी मुड़ने से लगी चोट की आशंका को भी खत्म कर दिया।
सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन में दर्ज की 100वीं जीत
इस जीत के साथ ही सेरेना ने यूएस ओपन में अपनी 100वीं जीत भी हासिल की। इस खास उपलब्धि पर सेरेना ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 जीत तक पहुंचूंगी।'
इस उपलब्धि के साथ ही सेरेना विलियम्स ने अपने हमवतन क्रिस एवर्ट के साथ इस टूर्नामेंट में 100 मैच जीतने वाली दूसरी खिला़ड़ी बन गईं। वह अब एवर्ट के रिकॉर्ड से महज एक जीत दूर हैं।
क्वॉर्टर फाइनल में धमाकेदार अंदाज में खेलीं सेरेना
क्वॉर्टर फाइनल में सेरेना विलियम्स बेहद आक्रामक अंदाज में खेलीं और उन्होंने 25 विनर्स जमाए जबकि 18वीं वरीय वांग एक भी विनर्स नहीं जमा सकीं। साथ ही सेरेना ने अपने पहले सर्व के 90 फीसदी अंक जीते।
37 वर्षीय सेरेना अपना 24वां ग्रैंड स्लैम जीतते हुए माग्रेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहती हैं। उन्होंने अपना आखिरी खिताब जनवरी 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता था, जबकि तब वह प्रेग्नेंट थीं। वहीं उन्होंने 2014 के बाद से यूएस ओपन नहीं जीता है।
वहीं एक और सेमीफाइनल में ब्रिटेन की जोहान कोंटा को 6-4, 6-4 से हराते हुए एलिना स्वितोलिना यूएस ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली यूक्रेन की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। एलिना इसके पहले इसी साल जुलाई में विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं।