US Open 2019: फेडरर, जोकोविच प्री-क्वॉर्टर में, सेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का अभियान जारी

By भाषा | Published: August 31, 2019 02:20 PM2019-08-31T14:20:52+5:302019-08-31T14:20:52+5:30

US Open 2019: स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं

US Open 2019: Roger Federer, Novak Djokovic, Serena Williams reaches into pre quarter finals | US Open 2019: फेडरर, जोकोविच प्री-क्वॉर्टर में, सेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का अभियान जारी

सेरेना विलियम्स ने चेक गणराज्य को कैरोलिना मुचोवा को हराया

न्यू यॉर्क, 31 अगस्त: गत चैंपियन नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के अंतिम 16 में प्रवेश किया जबकि केई निशिकोरी बाहर हो गये और महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स भी प्री क्वॉर्टर में पहुंच गईं।

पिछले पांच ग्रैंडस्लैम में से चार अपने नाम करने वाले शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जोकोविच को दूसरे दौर में कंधे के दर्द ने काफी परेशान किया था लेकिन तीसरे दौर के मुकाबले में उन्हें इतनी परेशानी नहीं हुई और उन्होंने शुक्रवार को 111वीं रैंकिंग के अमेरकी खिलाड़ी डेनिस कुडला को 6-3 6-4 6-2 से मात दी।

जोकोविच का सामना चौथे दौर में स्टैन वावरिंका से होगा

16 ग्रैंडस्लैम जीत चुके 32 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी का सामना अब रविवार को तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से होगा। स्विट्जरलैंड के इस 23वें वरीय खिलाड़ी ने इटली के पाओलो लोरेंजी को 6-4 7-6 7-6 से मात दी।

तीन अमेरिकी ओपन ट्रॉफियां जीत चुके जोकोविच का वावरिंका के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 19-5 है लेकिन 2016 अमेरिकी ओपन फाइनल के बाद से दोनों के बीच भिड़ंत नहीं हुई जिसमें वावरिंका ने जोकोविच को मात दी थी।

फेडरर ने ब्रिटेन के डान इवांस को दी मात

पांच बार के चैंपियन फेडरर ने ब्रिटेन डान इवांस पर महज 80 मिनट में 6-2, 6-2, 6-1 से आसान जीत दर्ज की। पिछले दो मुकाबलों में उन्होंने अपना पहला सेट गंवाया था जिससे 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने इस मैच में शुरू से मजबूत शुरुआत की और 48 विनर जमाये। फेडरर का सामना अब बेल्जियम के 15वें वरीय डेविड गोफिन से होगा।

जापान के सातवें वरीय निशिकोरी को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनॉर ने 6-2 6-4 2-6 6-3 से हराया और अब उनका सामना बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा।

सेरेना विलियम्स ने कैरोलिना मुचोवा को हराया 

महिलाओं के वर्ग में सेरेना ने चेक गणराज्य की 44वीं रैंकिंग की खिलाड़ी कैरोलिना मुचोवा को 74 मिनट में 6-3 6-2 से शिकस्त दी।

24वां कैरियर ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करके मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की कोशिश में जुटीं सेरेना का सामना अब क्रोएशिया की 22वीं वरीय पेत्रा मार्टिच से होगा।

अपने पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना देख रही चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने ट्यूनीशिया के ओन्स जाबेउर को 6-1, 4-6, 6-4 से हराकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की। मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन एश्ले बार्टी ने भी अगले दौर में जगह सुनिश्चित की।

उन्होंने यूनान की 30वीं वरीय मारिया सकारी को 7-5 6-3 से शिकस्त दी। क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए प्लिस्कोवा का सामना ब्रिटेन की 16वीं वरीयता प्राप्त योहाना कोंटा से होगा जबकि बार्टी की भिड़ंत चीन की 18वीं वरीय वांग कियांग से होगी। 

Web Title: US Open 2019: Roger Federer, Novak Djokovic, Serena Williams reaches into pre quarter finals

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे