गत चैंपियन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में अमेरिका की 15 वर्षीय कोको गॉफ (कोरी गॉफ) को तीसरे दौर में 6-3, 6-0 से हरा दिया।
लेकिन इस जीत के बाद ओसाका ने जो किया, उसके लिए दुनिया भर के फैंस के बीच उनकी जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, ओसाका से हार के बाद कोको गॉफ रो पड़ी थीं, लेकिन ओसाका ने इसके बाद जो किया उसके लिए हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है।
ओसाका ने दिया रोती हुई गॉफ को सांत्वना
मैच खत्म होने के बाद ओसाका रोती हुईं गॉफ के पास पहुंचीं और सांत्वना देते हुए उनके साथ कोर्ट पर एक इंटरव्यू करने के लिए पूछा।
मैच जीतने के बाद ओसाका अपनी प्रतिद्वंद्वंदी के गॉफ के पहुंचीं, जो इस हार से आहत होकर सुबक रही थीं। ओसाका जब गॉफ के पास पहुंची तो इस युवा खिलाड़ी ने कहा, 'नहीं मैं रोऊंगी?'
इसके बाद ओसाका ने उन्हें कहा, 'मेरे ख्याल से शावर लेने और रोने से बेहतर है कि दर्शकों से बात करना।'
ओसाका ने की कोको गॉफ की तारीफ
इसके बाद हुए इंटरव्यू में ओसाका ने गॉफ के माता-पिता और दर्शकों से कहा, 'आप लोगों ने एक बेहतरीन खिलाड़ी को तैयार किया है। मैं देखा करती थी कि आप लोग उसे हमारे जैसी ही ट्रेनिंग दिया करते थे। हम दोनों ने ही अपनी जगह बनाई और जितना संभव हो कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि आप लोग शानदार हैं और कोको बेहतरीन हैं।'
ओसाका ने इसके बाद कोको की तरफ मुड़ते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के बाद से मैं सबसे ज्यादा केंद्रित थी। तुम्हारे साथ इस मानसिकता के साथ खेलने मुझे माफ कर दो। ये बड़ा लुत्फ था।'
पिछले साल यूएस ओपन जीतने वाली 21 वर्षीय ओसाका दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी हैं।