लंदन, 2 जुलाई: एंडी मरे ने विंबलडन की पूर्व संध्या पर आज यहां इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। इस दो बार के चैंपियन ने कहा कि वह आल इंग्लैंड क्लब में खेलने के लिये खुद पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
मरे कूल्हे की चोट के कारण 11 महीने से बाहर चल रहे थे। उन्होंने जनवरी में इसका आपरेशन करवाया था। उन्होंने हाल में वापसी की थी।
मरे ने रविवार को जारी बयान में कहा, 'बड़े खेद के साथ के मैं विंबलडन से हट रहा हूं। पिछले दस दिनों में अभ्यास और मैचों में मैंने अच्छी प्रगति की थी लेकिन अपनी टीम के साथ लंबी चर्चा के बाद हमने फैसला किया कि अभी जबकि मैं उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहा हूं तब पांच सेट के मैच खेलना जल्दबाजी होगा।'
मरे को पहले दौर में मंगलवार को फ्रांस के बेनोइट पियरे से भिड़ना था।