लाइव न्यूज़ :

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में हारे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, गोल्डन स्लैम पूरा करने का सपना टूटा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 30, 2021 16:06 IST

Tokyo Olympics: सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच तोक्यो में अपने चौथे ओलंपिक में खेल गांव के अंदर कभी बेल्जियम जिम्नास्टिक टीम के साथ नजर आते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देटेनिस इतिहास में गोल्डन स्लैम पूरा करने में सिर्फ स्टेफी ग्राफ (1988) सफल रहीं है।गोल्डन स्लैम का मतलब एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक एकल स्वर्ण जीतना होता है।जोकोविच वह इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीत चुके हैं।

Tokyo Olympics: सर्बिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच का सपना टूट गया। नोवाक जोकोविच तोक्यो ओलंपिक में टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए। गोल्डन स्लैम पूरा करने का सपना अधूरा रहा।

गोल्डन स्लैम का मतलब एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक एकल स्वर्ण जीतना होता है। जोकोविच वह इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीत चुके हैं  जबकि यूएस ओपन का आयोजन होना बाकी है। 

दुनिया के शीर्ष रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ओलंपिक के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में शुक्रवार को अलेक्जेंडर ज्वेरेव से हार कर गोल्डन स्लैम पूरा करने का सपना टूट गया। सर्बिया के इस खिलाड़ी को जर्मनी के ज्वेरेव ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद दो घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले में 1-6, 6-3, 6-1 से हराया।

जोकोविच ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर गोल्डन स्लैम पूरा करने वाला पहला पुरुष खिलाड़ी बनने की कोशिश कर रहे थे। वह इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीत चुके है जबकि यूएस ओपन का आयोजन होना बाकी है। एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम के साथ ओलंपिक स्वर्ण जीतने को गोल्डन स्लैम कहते है।

स्टेफी ग्राफ (1988) इस उपलब्धि को हासिल करने वाली इकलौती टेनिस खिलाड़ी है। चौथी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव स्वर्ण पदक के लिए कारेन खाचानोव का सामना करेंगे। रूस के इस खिलाड़ी ने एक अन्य सेमीफाइनल में स्पेन पाब्लो कार्रेनो बुस्टा को 6-3,6-3 से हराया। जोकोविच कांस्य पदक मुकाबले में बुस्टा से भिंड़ेंगे।

नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी को सीधे सेटों में हराकर गुरुवार को यहां तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। जोकोविच ने निशिकोरी को कोई मौका नहीं दिया और 6-2, 6-0 से आसान जीत दर्ज की। इस साल अभी तक तीनों ग्रैंडस्लैम जीतने वाले जोकोविच ने इस तरह से ‘गोल्डन स्लैम’ की उम्मीदें भी जीवंत रखी थी।

जोकोविच यहां स्वर्ण पदक और फिर यूएस ओपन का खिताब जीतने पर गोल्डन स्लैम पूरा कर सकते हैं। अभी तक केवल स्टेफी ग्राफ ने 1988 में महिला वर्ग में यह कारनामा किया था। महिला वर्ग में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने कजाखस्तान की इलेना रेबेकिना को 7-6 (2), 4-6, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनायी।

जोकोविच ने बुधवार को 16वें वरीय एलेजांद्रो डेविडोविच पर 6-3 6-1 की जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जिससे उनकी ‘गोल्डन स्लैम’ की उम्मीद बनी हुई है। स्टेफी ग्राफ एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने ‘गोल्डन स्लैम’ हासिल किया है, उन्होंने 1988 में सभी चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक स्वर्ण पदक एक ही कैलेंडर वर्ष में जीते थे। 

टॅग्स :नोवाक जोकोविचटोक्यो ओलंपिक 2020जापान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

ज़रा हटकेVIDEO: भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ ने जापान में फ्रेशर के रूप में बताई अपनी मंथली सैलरी, इंटरनेट पर पूछा गया 'क्या यह पर्याप्त है?'

विश्वजापान ने 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, मौसम एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी

कारोबारHonda Electric SUV zero alpha: होंडा इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘होंडा 0 ए’ का अनावरण, 2027 में भारत में उपलब्ध, जानें फीचर और कीमत

विश्वकौन हैं साने ताकाइची?, जापान में रच दिया इतिहास

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!