लाइव न्यूज़ :

टेनिस में उम्र सत्यापन के लिए TW3 टेस्ट कितना विश्वसनीय? उठ रहे सवाल

By भाषा | Updated: August 8, 2020 06:17 IST

TW3 test: टेनिस में उम्र सत्यापन के लिए अखिल भारतीय टेनिस महासंघ द्वारा ‘टीडब्ल्यूथ्री’ परीक्षण शुरू करने की घोषणा के बाद कई विशेषज्ञ इस पर सवाल उठाने लगे हैं

Open in App
ठळक मुद्देअखिल भारतीय टेनिस महासंघ ने किया उम्र की धोखाड़ी से निपटने के लिए ‘टीडब्ल्यूथ्री’ परीक्षण शुरूटीडब्ल्यूथ्री विधि में व्यक्ति की हड्डी की परिपक्वता की जांच करने के लिए बाएं हाथ और कलाई का एक्स-रे किया जाता है

नई दिल्ली: अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) ने खेल में उम्र की धोखाधड़ी से निपटने के लिए ‘टीडब्ल्यूथ्री’ परीक्षण शुरू करने की घोषणा की है लेकिन विशेषज्ञों ने इस लोकप्रिय विधि की सीमित सीमाओं का जिक्र करते हुए ‘एफईएलएस तरीका’ या ‘एपिजेनेटिक क्लॉक’ जैसी अधिक विश्वसनीय तकनीकों को अपनाने का सुझाव दिया है। ‘टैनर व्हाइटहाउस 3 (टीडब्ल्यूथ्री)’ विधि के उपयोग को लेकर विशेषज्ञ बंटे हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) भी मानती है कि यह काफी हद तक अनिर्णायक है। इसका हालांकि व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। देश में प्रमुख खेल संघों जिनमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई), अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) खिलाड़ियों का टीडब्ल्यूथ्री परीक्षण करवाते हैं।

हड्डी की परिपक्वता का आकलन टैनर-व्हाइटहाउस (टीडब्ल्यू) या एफईएलएस विधि से किया जाता है। रक्त के नमूने, अल्ट्रासाउंड और एमआरआई गैर-विकिरण तरीके हैं, लेकिन आईओसी के अनुसार वे भी पर्याप्त नहीं हैं।

टीडब्ल्यूथ्री विधि में व्यक्ति की हड्डी की परिपक्वता की जांच करने के लिए बाएं हाथ और कलाई का एक्स-रे किया जाता है जिससे उनकी हड्डी की उम्र निर्धारित की जा सके। कलाई के स्कैन में उम्र का अनुमान उन 20 हड्डियों को देखकर लगाया जाता है, जो शुरू में अलग-अलग होती है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ में मिल जाती हैं।

रेडियोग्राफ के लिए बाएं हाथ और कलाई के उपयोग करने का एक कारण यह है कि ज्यादातर लोग दाएं हाथ से सक्रिय होते हैं। ऐसे में बाएं हाथ की तुलना में दाहिने हाथ के चोटिल होने की अधिक संभावना होती है।

डॉक्टर ने माना थ्रीडब्ल्यू तकनीक 100 प्रतिशत सटीक नहीं

डॉ सुनीता कल्याणपुर और उनके रेडियोलॉजिस्ट पति अर्जुन कल्याणपुर ने एआईएफएफ के लिए लगभग 3000 फुटबॉलरों पर टीडब्ल्यूथ्री परीक्षण किए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि यह 100 प्रतिशत सटीक नहीं है लेकिन यह वास्तविक उम्र का निर्धारण करने के बहुत करीब है।

अर्जुन ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में तकनीक में काफी बदलाव आया है। हम डेनमार्क के एक सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं। प्रक्रिया बहुत अधिक परिष्कृत है। इसमें एक मिनट से कम समय लगता है और बच्चों को कोई जोखिम नहीं होता है। पहले वास्तविक उम्र के साथ अंतराल चार साल तक था लेकिन अब मुश्किल से 6 से 9 महीने है।’’

विशेषज्ञों का हालांकि मानना है कि किसी भी तकनीक का इस्तेमाल करने पर जांच कर निकाली गयी उम्र और जैविक उम्र से दो-तीन साल का अंतर हो सकता है। मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के फिजियो अमांडा जॉनसन ने कहा, ‘‘जिस बच्चे का जल्दी विकास होता है वह 13-14 साल की उम्र में 16 साल का लग सकता है। शोध से पता चला है कि टीम के खेल में जो बच्चे बड़े और मजबूत होते हैं, उनके चुने जाने की संभावना अधिक होती है। ऐसे बच्चे परीक्षण के दौरान जैविक रूप से अधिक परिपक्व होते हैं।’’

कुछ डॉक्टर 'एपिजेनेटिक वॉच' तरीके के पक्ष में

अमांडा ने यह भी बताया कि एमयूएफसी ने हड्डी और जैविक आयु के अंतर की जांच के लिए एक अध्ययन किया था। उन्होंने कहा, ‘‘इस अध्ययन में पाया गया कि लगभग 30% खिलाड़ियों का शुरुआती विकास या तो देर से होता है या जल्दी होता है। ऐसे में आयु-निर्धारित समूहों में प्रशिक्षण से गुजरने वाले कई खिलाड़ी निर्धारित प्रशिक्षण आहार से बेहतर लाभ नहीं उठा सकते हैं।’’

आईओसी ने जून 2010 में इस मुद्दे पर कहा था, ‘‘अलग-अलग बच्चों के विकास की गति अलग-अलग होती है। एक्स-रे स्कैनिंग द्वारा हड्डियों की आयु का आकलन सीमित है और इससे जैविक आयु का सटीक निर्धारण नहीं होता है। लखनऊ के खेल दवा विशेषज्ञ डा सरनजीत सिंह ने कहा कि इसके लिए ‘एपिजेनेटिक वॉच’ तरीका ज्यादा सटीक है।

उन्होंने कहा, ‘‘ एपिजेनेटिक वॉच विधि में हम मिथाइल समूहों के आणविक मार्कर को देखते हैं जिन्हें डीएनए से जोड़ा या हटाया जा सकता है। डीएनए मार्कर के अध्ययन को एपिजेनेटिक्स कहा जाता है और वर्तमान में अध्ययन का एक बहुत ही नया और सक्रिय क्षेत्र है।’’ 

टॅग्स :टेनिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय टेनिस आइकन रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की, दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर का अंत

विश्व47 साल में मार्टिना नवरातिलोवा और 45 साल में वीनस विलियम्स?, कमाल के साथ धमाल, 22 वर्ष छोटी पीटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से हराया

क्राइम अलर्टRadhika Yadav Murder: विवाद की जड़ में थी टेनिस अकादमी, फिर बेटी की इंस्टा रील्स और म्यूजिक वीडियो को देख पिता ने हत्या को दिया अंजाम

क्राइम अलर्टकौन थीं राधिका यादव? उभरती टेनिस स्टार को पिता ने गोली मारकर हत्या की

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!