US Open: सुमित नागल बने ग्रैंड स्लैम में जगह बनाने वाले 25 सालों में सबसे युवा भारतीय, पहले दौर में फेडरर से भिड़ंत
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 24, 2019 12:02 IST2019-08-24T12:02:02+5:302019-08-24T12:02:31+5:30
Sumit Nagal: भारत के सुमित नागल ने यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है, जहां उनका सामना 20 बार के चैंपियन रोजर फेडरर से होगा

सुमित नागल ने बनाई यूएस ओपन 2019 के मुख्य ड्रॉ में जगह
भारत के सुमित नागल ने ग्रैंड स्लैम में धमाकेदार अंदाज में डेब्यू किया है, जहां उनका सामना यूएस ओपन के पहले दौर में 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर से होगा।
नागल ने शुक्रवार को यूएस ओपन के क्वॉलिफाइंग राउंड के तीसरे और आखिरी दौर के मैच में पैन अमेरिकन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट ब्राजील के जोआओ मेनेजेस को 5-7, 6-4, 6-3 से हराते हुए अपने पहले ग्रैंड स्लैम के लिए क्वॉलिफाई किया।
इससे पहले सुमित ने दूसरे क्वॉलिफाइंग राउंड के मैच में कनाडा के पीटर पोलंस्की को 7-5, 7-6 से हराते हुए ब्राजीली खिलाड़ी के साथ भिड़ंत पक्की की थी।
You the mannnnnn 💪💪💪@nagalsumit
— Rohan Bopanna (@rohanbopanna) August 23, 2019
Qualifying into the main draw of the @usopen @kirrenrijju @IndianOilcl@IndianOil_Delhi 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/Bnrhg2TQUk
नागल बने ग्रैंड स्लैम ड्रॉ में जगह बनाने वाले 25 सालों में सबसे युवा भारतीय
इसके साथ ही सुमित नागल किसी ग्रैंड स्लैम के लिए क्वॉलिफाई करने वाले 25 सालों में सबसे युवा भारतीय बन गए।
22 वर्षीय सुमित नागल 2015 विंबलडन बॉयज जूनियर डबल्स चैंपियन हैं और यूएस ओपन 2019 में जगह बनाने वाले प्रजनेश गुणानेश्वर के बाद दूसरे भारतीय हैं।
प्रजनेश की वर्ल्ड रैंकिंग 89 है और उन्हें यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में सीधी एंट्री मिली है, जहां उनका सामना पहले दौर में सिनसिनाटी मास्टर्स ओपन के चैंपियन दानिल मेदवेदेव से होगा। नागल दुनिया में 190वीं रैंक के खिलाड़ी हैं।
साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन, सोमवार (26 अगस्त) से खेला जाएगा।