महाराष्ट्र ओपन: सुमित नागल पहले दौर में हारकर बाहर

By IANS | Updated: January 2, 2018 20:40 IST2018-01-02T20:37:54+5:302018-01-02T20:40:49+5:30

सुमित को बालेवाडी स्पोट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए पहले मैच में बेलारूस के इल्या इवाश्का ने मात दी।

sumit nagal bows out from tata open maharashtra tennis | महाराष्ट्र ओपन: सुमित नागल पहले दौर में हारकर बाहर

महाराष्ट्र ओपन से सुमित बाहर

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल टाटा ओपन महाराष्ट्र के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गए हैं। उन्हें मंगलवार को बालेवाडी स्पोट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए पहले मैच में बेलारूस के इल्या इवाश्का ने मात दी। इवाश्का ने भारतीय खिलाड़ी को 6-3, 6-3 से मात देते हुए अगले दौर में जगह बनाई। 

अगले दौर में इवाश्का का सामना रिकाडरे ओजेडा लारा से होगा जिन्होंने मंगलवार को जिरि वेसले को हराया था। युगल वर्ग में फ्रांस के पिएरे ह्यूज हर्बट और जाइल्स सिमोन ने केविन एंडरसन और जोनाथन एल्रिच को कड़े मुकाबले में 3-6, 6-3, 10-5 से मात दी। 

वहीं स्वीडन फ्रांको स्कुगर और रोबर्ट लिडस्डेट ने मार्टन फुकोसोविक्स और मिखाइल कुकुशकिन को 6-4, 6-1 से मात दी। तीसरे युगल मुकाबले में चेकगणराज्य के रोमान जेवी और जिरि वेसले ने राडु अल्बोट और टेनी सैंडग्रीन को 6-4, 6-3 से हराया।

Web Title: sumit nagal bows out from tata open maharashtra tennis

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे