नई दिल्ली, 1 अगस्त: पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 और 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकीं अमेरिकी की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को अपने करियर की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। सैन जोस इवेंट के पहले दौर में सेरेना को ब्रिटेन की जोहाना कोंटा ने सीधे सेटों में हराकर हुए बाहर का रास्ता दिखाते हुए उलटफेर किया। हाल में विंबलडन फाइनल में मिली हार के बाद सेरेना का यह पहला टूर्नामेंट था।
सेरेना को मंगलवार को हुए मुकाबले में ब्रिटेन की नंबर एक खिलाड़ी कोंटा ने 6-1, 6-0 से हराया। कोंटा 2012 तक ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलती रही हैं और उनके नाम तीन WTA टूर खिताब है। कोंटा के खिलाफ पूरे मैच में सेरेना को जूझते हुए देखा गया और केवल 51 मिनट में मैच गंवा बैठीं।
कोंटा इस साल विंबलडन के दूसरे राउंड मे ही बाहर हो गई थी। हार के बाद सेरेना ने कहा, 'मैं नहीं जानती। मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है। मेरे पास हैरानी जताने के लिए समय नहीं है। मैं निश्चित रूप से यहां अपने सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं थी।'
बताते चलें कि कोटा ने अपना पहला WTA खिताब 2016 मे यहीं जीता था। तब कोंटा ने फाइल में सेरेना की बड़ी बहन वीनस वीलियम्स को हराया था। कोंटा को अब दूसरे राउंड में अमेरिका की सोफिया केनिन से मुकाबला करना होगा।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट