सानिया मिर्जा ने बताया कोहली और अनुष्का ने क्यों की इटली में शादी

By IANS | Updated: December 17, 2017 19:39 IST2017-12-17T19:36:37+5:302017-12-17T19:39:19+5:30

सानिया मिर्जा भी अपनी शादी के वक्त हर मीडिया चैनल और अखबारों की सुर्खियों में थी और ऐसा ही हाल फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी है।

sania mirza says virat kohli and anushka sharma have to face media some time | सानिया मिर्जा ने बताया कोहली और अनुष्का ने क्यों की इटली में शादी

कोहली और अनुष्का की शादी पर सानिया मिर्जा का बयान

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने कहा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को आखिरकार मीडिया का सामना करना ही होगा। सानिया मिर्जा ने साथ ही कहा कि दोनों (कोहली और अनुष्का) जानते हैं कि मीडिया उनके कैसे आगे-पीछे है। इसलिए, वे शादी के लिए इटली चले गए।

सानिया ने कहा, 'एक समय पर उन्हें (विराट और अनुष्का शर्मा) मीडिया का सामना करना होगा। शादी में वैसे ही बहुत सा दबाव होता है और ऐसे में ऐसी बड़ी शादी बहुत जटिल परिस्थिति वाली होती है। मेरी बहन की शादी हुई थी, जो उतने बड़े स्तर पर नहीं हुई थी। हालांकि, फिर भी हम लोग काफी दबाव में थे।'

सानिया ने विराट और अनुष्का को ट्वीट के जरिए शादी की शुभकामनाएं दी थी। बता दें कि सानिया मिर्जा भी अपनी शादी के वक्त हर मीडिया चैनल और अखबारों की सुर्खियों में थी और ऐसा ही हाल फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी है। सानिया मिर्जा ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में इस स्टार जोड़ी की रिसेप्शन पार्टी में वह शामिल नहीं हो पाएंगी। 

जयदीप मुखर्जी अकादमी में शनिवार को आयोजित प्रेमजी लाल इंन्विटेशनल टेनिस टूर्नामेंट में शामिल सानिया से जब पूछा गया कि वह इन दोनों को किस प्रकार व्यक्तिगत रूप से जानती हैं, तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। सानिया ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं इस रिसेप्शन पार्टी में शामिल हो पाउंगा कि नहीं। मैं भारत में नहीं रहूंगी। मैं 21 दिसम्बर को दुबई जा रही हूं।'

उन्होंने कहा, 'मुझे मीडिया की बढ़ा-चढ़ा कर की जाने वाली बातें पसंद नहीं। विराट और अनुष्का की शादी की बात शानदार है। हर कोई जानता है कि वह लंबे समय से एक-दूसरे के साथ थे। इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि दो प्यार करने वाले लोग शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों शादी कर चुके हैं और दोनों जानते हैं कि मीडिया उनके कैसे आगे-पीछे है। इसलिए, वे शादी के लिए इटली चले गए।'

भारत की 31 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी घुटने की चोट के कारण अगले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

Web Title: sania mirza says virat kohli and anushka sharma have to face media some time

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे