मेक्सिको ओपन: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस ने स्टान वावरिंका को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचे

By भाषा | Updated: March 1, 2019 16:41 IST2019-03-01T16:41:21+5:302019-03-01T16:41:21+5:30

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस ने स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका पर शानदार जीत से मेक्सिको ओपन के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की।

Nick Kyrgios Beats Stan Wawrinka To Reach Acapulco Semi-Finals | मेक्सिको ओपन: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस ने स्टान वावरिंका को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचे

मेक्सिको ओपन: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस ने स्टान वावरिंका को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचे

अकापुलको (मेक्सिको), एक मार्च। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस ने स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका पर शानदार जीत से मेक्सिको ओपन के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की। 

किर्गियोस ने कल 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल पर नाटकीय जीत दर्ज की थी। उन्होंने गुरूवार को वावरिंका पर 7-5 6-7 6-4 से जीत हासिल कर अंतिम चार में प्रवेश किया।

अब फाइनल में पहुंचने के लिये उनका सामना तीसरे वरीय जान इस्नर और आठवीं वरीयता प्राप्त जॉन मिलमैन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जैंडर ज्वेरेव ने आस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर पर 6-4 6-4 की जीत से लगातार दूसरे साल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना ब्रिटेन के कैमरन नौरी से होगा जिन्होंने अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनल्ड को 6-3 6-2 से मात दी। 

महिलाओं के वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की सोफिया केनिन ने दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी विक्टोरिया अजारेंका को 6-4 4-6 7-5 से शिकस्त दी। तीसरी वरीय क्रोएशिया के डोना वेकिच ने भी अगले दौर में प्रवेश किया जिन्होंने आठवीं वरीय ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को 6-3 7-5 से पराजित किया।

Web Title: Nick Kyrgios Beats Stan Wawrinka To Reach Acapulco Semi-Finals

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे