इंडियन वेल्स: युकी भांबरी की सबसे बड़ी जीत, 12वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी को हराकर तीसरे दौर में

By विनीत कुमार | Published: March 12, 2018 04:43 PM2018-03-12T16:43:24+5:302018-03-12T16:46:18+5:30

युकी अब इंडियन वेल्स अब तीसरे दौर में 21वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाले अमेरिका के सैम क्वेरी से भिड़ेंगे।

indian wells yuki bhambri defeats world number 12 lucas pouille to reach third round | इंडियन वेल्स: युकी भांबरी की सबसे बड़ी जीत, 12वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी को हराकर तीसरे दौर में

युकी भांबरी की सबसे बड़ी जीत

भारत के टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। युकी ने वर्ल्ड रैंकिंग में 12वें पायदान पर काबिज फ्रांस के लुकास पॉविली हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया। वर्ल्ड रैंकिंग में 110वें नंबर के खिलाड़ी युकी ने अपने बेहतरीन खेल से सभी को चौंकाते हुए 9वें वरीय फ्रेंच खिलाड़ी को एक घंटे 19 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया।

भारत के इस 25 साल के टेनिस खिलाड़ी के करियर की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले युकी ने पिछले साल अगस्त में सिटी ओपन में तब के मौजूदा चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-22 फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को हराकर दुनिया को चौंकाया था। इससे पहले युकी 2014 में चेन्नई ओवन में तब के वर्ल्ड नंबर-16 इटली के फाबियो फोगनिनि को हरा चुके हैं।

बहरहाल, इंडियन वेल्स में मौजूदा जीत के बाद युकी के 45 रैंकिंग अंक पक्के हो गए हैं। युकी अब तीसरे दौर में 21वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाले अमेरिका के सैम क्वेरी से भिड़ेंगे। सैम जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को हराकर तीसरे दौर में पहुंचे हैं। दूसरी ओर, रोहन बोपन्ना अपने जोड़ीदार एडुरैड रोजर वैसेलिन के साथ खेलते हुए हार के बाद पुरुष युगल वर्ग से बाहर हो गए हैं। (और पढ़ें- इंडियन वेल्स: फेडरर तीसरे दौर में, जोकोविच हुए उलटफेर का शिकार)

Web Title: indian wells yuki bhambri defeats world number 12 lucas pouille to reach third round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे