पहली बार इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में पहुंची अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को हार का सामना करना पड़ा है। करीब तीन घंटे चले मुकाबले में वीनस को सेमीफाइनल में रूस की डारिया कसातकिन ने 4-6, 6-4, 7-5 से हराया। डारिया के करियर की यह सबसे बड़ी जीत में से एक है।
रूस की डारिया अब फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका से भिड़ेंगी जिन्होंने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर रोमानिया की सिमोना हालेप को बाहर का रास्ता दिखाया। बहरहाल, वीनस को हराने के बाद डारिया ने कोर्ट पर इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं थोड़ी थक गई हूं। बस एक कदम और..।'
टूर्नामेंट में 20वीं वरीय की खिलाड़ी डारिया ने अब तक इस टूर्नामेंट में ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्लोएम स्टिफंस, कारोलिन वोज्नियाकी और एंजलिक कर्बर जैसे खिलाड़ियों को मात दी है।