लाइव न्यूज़ :

French Open: सेमीफाइनल में राफेल नडाल vs रोजर फेडरर का मुकाबला, जानिए अब तक हुई 38 भिड़ंत में कौन पड़ा है भारी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 6, 2019 09:31 IST

Rafael Nadal vs Roger Federer: फ्रेंच ओपन 2019 के सेमीफाइनल में राफेल नडाल और रोजर फेडरर की भिड़ंत होगी, जानिए इन दोनों के बीच हुए मुकाबलों में कौन पड़ा है भारी

Open in App

फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में शुक्रवार को 12 बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल का सामना 2009 के चैंपियन और 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से होगा।

सेमीफाइनल में होगी नडाल और फेडडर की भिड़ंत

वहीं अपना रिकॉर्ड 12वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने की कोशिशों में जुटे राफेल नडाल ने क्वॉर्टर फाइनल में गत चैंपियन केई निशिकोरी को 6-1, 6-1, 6-3 से हराते हुए फेडरर के साथ सेमीफाइनल में भिड़ंत पक्की की थी। 

नडाल vs फेडरर: कैसा रहा है भिड़ंत का रिकॉर्ड

नडाल के खिलाफ हुई भिड़ंत में फेडरर 23-15 से पीछे हैं-अपने आखिरी पांच मैच जीतने और क्ले कोर्ट पर रिकॉर्ड 13-2 से होने के बावजूद फेडरर कुल रिकॉर्ड में नडाल से पीछे हैं।

नडाल का फेडरर के खिलाफ रोला गैरां में रिकॉर्ड 5-0 का है, जिसमें नडाल ने सबसे हालिया जीत 2011 फ्रेंच ओपन फाइनल में फेडरर को मात देते हुए हासिल की थी।

ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले 28 सालों में दूसरे उम्रदराज खिलाड़ी हैं फेडरर

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले जिमी कोनर्स के बाद सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इससे पहले जिमी कोनर्स ने 39 साल की उम्र में 1991 में यूएस ओपन सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

सोमवार को 33 साल के हुए राफेल नडाल सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने की लिस्ट में फेडरर से तीन खिताब (17) पीछे हैं। फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में इन दोनों के बीच होने वाली भिड़ंत उनके करियर की 39वीं भिड़ंत होगी। ये 2012 के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के हाथों हारने के बाद फेडरर का पहला फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल होगा।

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने स्टैन वावरिंका को चार सेटों में चले मुकाबले में हराते हुए फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में राफेल नडाल के साथ भिड़ंत पक्की की थी। इसके साथ ही 37 वर्षीय स्विस खिलाड़ी किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए थे।

फेडरर ने क्वॉर्टर फाइनल में स्टैन वावरिंका को 7-6 (7/4), 4-6, 7-6 (7/5), 6-4 से हराते हुए 43वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के  और आठवीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में 2009 फ्रेंच ओपन विजेता फेडरर ने 53 विनर्स जमाए जबकि वावरिंका ने 61 अनफोर्स्ड एरर किए।

टॅग्स :फ्रेंच ओपनरोजर फेडररराफेल नडाल
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

विश्वFrench Open Final: पहली बार कोको गाफ चैंपियन?, दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एरिना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराया

विश्वFrench Open 2025: रिकॉर्ड 25वीं ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा?, सिनर ने 6-4, 7-5, 7-6 से हराकर जोकोविच को किया बाहर, फाइनल में गत चैंपियन अल्काराज़ से टक्कर

विश्वRafael Nadal Retires: 22 ग्रैंड स्लैम खिताब विनर, हार के साथ करियर का अंत?, 80वें नंबर के खिलाड़ी बोटिच वान डे जैंडस्कल्प ने 6-4,6-4 से हराया, वर्तमान और पूर्व प्रतिद्वंद्वी क्या बोले

विश्वराफेल नडाल ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की, डेविस कप होगा उनका आखिरी टूर्नामेंट

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!