4 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एश्ले कूपर का निधन, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार

By भाषा | Updated: May 22, 2020 15:26 IST2020-05-22T15:26:27+5:302020-05-22T15:26:27+5:30

टेनिस चैम्पियन एश्ले कूपर ने 1958 में अमेरिकी चैम्पियनशिप सहित ऑस्ट्रेलियाई और विम्बलडन में ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी अपने नाम की थी...

Australian tennis great and former Wimbledon champion Ashley Cooper dies 83 | 4 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एश्ले कूपर का निधन, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार

4 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एश्ले कूपर का निधन, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार

चार बार के एकल ग्रैंडस्लैम टेनिस चैम्पियन एश्ले कूपर का निधन हो गया, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह 83 वर्ष के थे। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व नंबर एक रैंकिंग के खिलाड़ी और लंबे समय तक प्रशासक रहे कूपर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

एश्ले कूपर ने 1958 में अमेरिकी चैम्पियनशिप सहित ऑस्ट्रेलियाई और विम्बलडन में ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी अपने नाम की थी। कूपर की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया की डेविस कप टीम ने 1957 में अमेरिका पर जीत से अपना खिताब बरकरार रखा था और 1959 में पीठ की चोट के कारण उनका पेशेवर करियर खत्म हो गया था।

ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी रॉड लीवर ने सोशल मीडिया पर कूपर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘‘वह शानदार चैम्पियन थे, कोर्ट के अंदर भी और बाहर भी। उनका बैकहैंड कितना शानदार था। उनकी कितनी सारी यादें हैं।’’

Web Title: Australian tennis great and former Wimbledon champion Ashley Cooper dies 83

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे