ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने बुधवार को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को उलटफेर का शिकार बनाकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना अलेक्सांद्र जेवरेव से होगा।
नडाल ने फ्रेंच ओपन के पिछले दो फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त थीम को हराया था, जिसका वह मेलबर्न में बदला चुकता करने में सफल रहे। उन्होंने स्पेन के दिग्गज को कड़े मुकाबले में 7-6 (7/3), 7-6 (7/4), 4-6, 7-6 (8/6) से हराकर उनकी 20वें ग्रैंडस्लैम खिताब की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।