लाइव न्यूज़ :

Asian Games: रोहन बोपन्ना-दिविज शरण की जोड़ी ने टेनिस में जीता गोल्ड, कजाकिस्तान को हराया

By सुमित राय | Updated: August 24, 2018 14:04 IST

Asian Games 2018 Jakarta and Palembang: पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने मेंस डबल टेनिस स्पर्धा में कजाकिस्तान की जोड़ी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Open in App

जकार्ता, 24 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने मेंस डबल टेनिस स्पर्धा में कजाकिस्तान के खिलाड़ी एलेक्सांद्र बुबलिक और डेनिस येवसेयेव की जोड़ी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। रोहन-शरण ने 52 मिनट तक चले मुकाबले में कजाकिस्तान की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

यह भारत की झोली में छठे दिन गिरा दूसरा स्वर्ण पदक है। भारत के पास अब कुल छह स्वर्ण पदक हो गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को ही भारतीय रोवर्स ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला था। भारत को पहला गोल्ड बजरंग पूनिया ने कुश्ती में गोल्ड दिलाया था।

एशियन गेम्स में टेनिस की पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को मिला यह पांचवां गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारत ने साल 1994, 2002, 2006, 2010 में गोल्ड मेडल जीता था। बोपन्ना ने पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है, वहीं शरण ने 2014 में युकी भांबरी के साथ पुरुष युगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने कजाकिस्तान के एलेक्सांद्र बुबलिक और डेनिस येवसेयेव की जोड़ी को पहले सेट में 6-3 से आसानी से हरा दिया, लेकिन दूसरे सेट में कजाकिस्तान के खिलाड़ियों ने कड़ी टक्कर दी। बोपन्ना-शरण ने दूसरे सेट में 2-3 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और बुबलिक और येवसेयेव को 6-4 से मात देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।

इससे पहले बोपन्ना और शरण ने तीन सेटों तक चले रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के काइतो युसूगी और एस. शिमाबुकूरो की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जापान की जोड़ी ने मैच की शानदार शुरुआत की और पहले सेट को 6-4 से अपने नाम किया था। इसके बाद बोपन्ना-शरण ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। तीसरे और निर्णायक टाई ब्रेकर सेट में भी दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई जहां भारतीय खिलाड़ियों ने 10-8 से बाजी मारी थी।

टॅग्स :एशियन गेम्सरोहन बोपन्नाटेनिसगोल्ड मेडल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिपः रविंदर सिंह ने 569 अंक के साथ गोल्ड पर साधा निशाना, किम चेयोंगयोंग और एंटोन अरिस्तारखोव को हराया

भारतभारतीय टेनिस आइकन रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की, दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर का अंत

भारतकौन हैं जैस्मीन लंबोरिया?, विश्व खिताब जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय मुक्केबाज

कारोबारGold Rate Today: 606 रुपये की कमी, 1,07,122 रुपये प्रति 10 ग्राम, जानिए चांदी का हाल

भारतफ्रांस पर 235-233 से रोमांचक जीत, विश्व चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक, भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने रचा इतिहास

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!