Robot 2.0 World TV Premiere: हो जाइए तैयार टीवी पर आने वाली रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म रोबोट 2.0, इस चैनल पर होगा प्रीमियर
By मेघना वर्मा | Updated: March 30, 2019 10:36 IST2019-03-30T10:35:26+5:302019-03-30T10:36:19+5:30
Movie Robot 2.0 World TV Premiere (Movie Robot 2.0 World Television Premiere | मूवी रोबोट 2.0 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी रोबोट 2.0 वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर): फिल्म 2.0 की कहानी से ज्यादा एस शंकर के डायरेक्शन, स्टनिंग वीएफएक्स, अमेजिंग 3डी इफैक्ट्स, पिक्चराइजेशन, बैगग्राउंड स्कोर, एक्शन, कोरियोग्राफी इस फिल्म को धमाकेदार बना देती है।

Movie Robot 2.0 World TV Premiere | Movie Robot 2.0 World Television Premiere | मूवी रोबोट 2.0 वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी रोबोट 2.0 वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
रजनीकांत और अक्षय कुमार की जबरजस्त फिल्म रोबोट 2.0 बीते साल नवंबर में रिलीज हुई थी। बेहतरीन वीएफक्स और एक्शन के साथ इस फिल्म ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था। शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो परेशान मत होइए जल्द ही फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। तब आप इसे घर बैठे देख सकेंगे।
21 अप्रैल को आएगी फिल्म
रोबोट 2.0 फिल्म 21 अप्रैल को जी सिनेमा पर प्रसारित की जाएगी। फिल्म दोपहर 12 बजे टीवी पर आएगी। इसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। बॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़े बजट की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया।
क्या है कहानी
फिल्म 2.0, रोबोट फिल्म का सिक्वल है। इस फिल्म में मोबाइल के इस्तेमाल से होने वाली क्षतियां और पक्षियों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है। फिल्म में एक बार फिर से रोबोट चिट्टी को जिंदा किया गया है। वहीं फिल्म में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक ऐसा रोल प्ले किया है जो सारे पक्षियों पर कंट्रोल कर लोगों को मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं।
क्यों देखें फिल्म
फिल्म की कहानी से ज्यादा एस शंकर के डायरेक्शन, स्टनिंग वीएफएक्स, अमेजिंग 3डी इफैक्ट्स, पिक्चराइजेशन, बैगग्राउंड स्कोर, एक्शन, कोरियोग्राफी इस फिल्म को धमाकेदार बना देती है। खासतौर पर चिट्टी और चिड़िया के बीच की लड़ाई जो देखने में बहुत दिलचस्प है।
फिल्म में अभिनय की बात करें तो रजनीकांत फिल्म की जान हैं। उन्होंने एक एलेक्ट्रिफ्यिंग परफॉरमेंस दी है। चिट्टी की दमदार वापुसी लोगो को खूब पसंद आएगी। अक्षय कुमार का ग्रे शेड वाला लुक बेहद शानदार है। उन्होंने ब्रिलियंट पेर्फोर्मस दी है। एमी जैक्सन के पास काफी कम डॉयलॉग्स थे लेकिन पहली बार किसी फिल्म में उन्होंने अच्छा काम किया और वो काफी खूबसूरत दिखी हैं।