वासन मूवीज के बैनर तले शान सुथरसन द्वारा निर्मित और एस. यू. अरुण कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित 2016 की सुपरहिट तमिल मूवी 'Sethupathi' की हिंदी डब मूवी 'सेथुपति' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर शुक्रवार, 2 जून 2018 को रात 8 बजे सोनी मैक्स पर आ रहा है. इस मूवी में साऊथ सुपरस्टार विजय सेथुपति और रेम्या नमबीसन ने मुख्य भूमिका निभायी है.
यह मूवी 19 फरवरी 2016 में पूरे वर्ल्ड में एक साथ रिलीज़ की गयी और इसको क्रिटिक्स का बेहद पॉज़िटिव रिव्यू मिला और दर्शकों ने भी इसको बहुत सराहा। यह मूवी कॉमर्शियली सक्सेसफुल रही. तेलुगु में इस मूवी को दोबारा जयदेव के नाम से बनाया गया जिसमें एक नए चेहरे गन्टा रवि ने अभिनय किया था.