साल 2011 में के. वी. आनंद द्वारा निर्देशित सुपरहिट तमिल पॉलिटिकल थ्रिलर मूवी 'को' का हिंदी डब 'द रियल लीडर' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 23 मार्च 2018 रात 8:00 बजे सोनी मैक्स पर प्रसारित होगा। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं जीवा, कार्तिका नैयर, प्रकाश राज और पिया बाजपेयी।
अपने समय की बेहद सफल मूवी 'को' को 2016 में 'रंगम' नाम से तेलगू में डब करके रिलीज़ किया गया जो कि बेहद सफ़ल हुई. फ़िर इस मूवी को बंगाली में 'कनामाछी' के नाम से भी डब करके रिलीज़ किया गया है.
Watch: सुपरहिट मूवी फुकरे रिटर्न्स का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर जल्द ही देखिये इस टीवी चैनल पर!
'द रियल लीडर' की कहानी एक फोटोज़र्नलिस्ट अश्विन कुमार और संपादक रेनुका की है जो एक ईमानदार राजनीतिज्ञ वसंथन पेरुमल की पार्टी को कवर करने जाते हैं और वहां उनकी जान एक बम ब्लॉस्ट में बचाते हैं. वसंथन पेरुमल की पार्टी चुनाव में भारी मतों से जीतती है और उनको मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाता है. इसके बाद अश्विन और रेनुका, कैसे राजनीति के जाल में फंसते हैं और क्या - क्या सच्चाई सामने आती है, यही है इस मूवी की मुख्य कहानी। इस थ्रिलर को देखने के बाद ही आप को पता चलेगा असली सस्पेंस का.
देखिये इस मूवी का ट्रेलर -