मुंबई, 07 अगस्त: इस साल की इकलौती डार्क और फनी कॉमेडी मूवी 'ब्लैकमेल' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 18 अगस्त को रात 8 बजे सोनी मैक्स पर प्रसारित होने जा रहा है. इरफान खान,कीर्ति कुल्हारी,अरुणोदय सिंह,दिव्या दत्ता और ओमी वैद्य के सशक्त अभिनय से सजी इस मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने पसंद किया था.
इस डार्क कॉमेडी मूवी में इरफान खान की जबरदस्त एक्टिंग है. इरफान ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि एक्टिंग फ्रंट पर कोई भी अभिनेता उनके आगे नहीं टिक सकता। इरफ़ान आसानी से अपने किरदार में घुस जाते हैं कि आपको इस फिल्म में इरफ़ान खान नहीं उनका कैरेक्टर देव ही याद रह जाता है. फिल्म की कहानी एक मिडिल क्लास आदमी के फाइनेंसियल इश्यूज और उसकी फेल होती रिलेशनशिप पर आधारित है और कैसे अपनी पत्नी की बेवफाई का बदला लेने के लिए देव उसके प्रेमी को ब्लैकमेल करता है और घटनाक्रम कैसी बनती है कि हर कोई एक दूसरे की कमजोरी को जानकार उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है. इस फनी मूवी देखने के लिए 18 अगस्त को रात ८ बजे सोनी मैक्स ज़रूर देखिएगा।