ए. एम. आर रमेश द्वारा निर्देशित तमिल सस्पेंस थ्रिलर 'Oru Melliya Kodu' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर सोमवार 21 मई 2018 को रात 8 बजे सोनी मैक्स पर प्रसारित हो रहा है.
इस मूवी में बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने लीड रोल किया है. यह मूवी स्पेनिश मूवी El Cuerpo - की तमिल रीमेक The Body है. मूवी की सफलता को देखते हुए इसको Game के नाम से कन्नड़ में और Notuku Potu के नाम से तेलुगु में फिर से बनाया गया. इस मूवी का संगीत फेमस साऊथ इंडियन म्यूजिक डायरेक्टर इल्लैयाराजा ने दिया था.
देखिये मूवी का ट्रेलर -