श्रेष्ठ मूवीज के बैनर तले एन. निकिथा रेड्डी द्वारा निर्मित और विजय कुमार कोंडा द्वारा लिखित और निर्देशित सुपरहिट तेलुगु मूवी 'Gunde Jaari Gallanthayyinde' की हिंदी डब मूवी 'हार्ट अटैक 2' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 को रात 8 बजे सोनी मैक्स पर आ रहा है. इस मूवी में नितिन, निथ्या मेनन और ईशा तलवार ने अभिनय किया था. प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने इस मूवी तेलुगु के सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ एक स्पेशल अपीयरेंस किया था.
Watch: मूवी 'पद्मावत' वर्ल्ड टीवी प्रीमियर अब घर पर देखिये यहाँ
इस प्रेम त्रिकोण ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और सुपरहिट हुई थी. देखिये इस मूवी का ट्रेलर -