बिग बॉस सीजन 12 में श्रीसंत अपनी ब्यानबाजी से हर बार कालकोठरी में पहुंच जाते हैं। इस हफ्ते की कैप्टन सुरभि राणा ने एक बार फिर से श्रीसंत को कालकोठरी भेज दिया है। वहीं, इस बार श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने बीते हफ्ते में सुरभि राणा के व्यव्हार को लेकर लताड़ लगाई थी। बिग बॉस शो को अब तक 13 हफ्ते हो चुके हैं। वैसे देखा जाए तो सुरभि राणा द्वारा श्रीसंत तीन बार जेल जा चुके हैं।भुवनेश्वरी के बिग
बॉस के घर में ब्यान दिए से बड़े-बड़े सितारों ने श्रीसंत की पत्नी की सोशल मीडिया पर तारीफ की है। बिग बॉस के 10वें सीजन विनर मनवीर गुर्जर,टीवी एक्टर काम्या पंजाबी और कई बड़े सितारों ने भुवनेश्वरी को ‘शेरनी’ कहा है,उनके बिग बॉस के घर वाले रिएक्शन की सोशल मीडिया पर तारीफ की है।
श्रीसंत का कहना है कि उन्हें बिना किसी गलती के तीसरी बार जेल भेजा गया है। सुरभि राणा ने श्रीसंत के अलावा दीपक ठाकुर को भी कालकोठरी की सजा सुनाई। श्रीसंत ने सुरभि के कालकोठरी के निर्णय की काफी अवहेलना की है। श्रीसंत ने कहा कि अगर मैने कोई गलती की है तो मैं अपने आप को गुनहगार मान लेता,पर मैने इस बार कोई गलती नहीं की है। फिर भी सुरभि ने मुझे कालकोठरी में डाल दिया ,मुझेे इस बात को लेकर काफी गुस्सा आ रहा है।
वहीं दीपक ठाकुर ने श्रीसंत की बातों को सुनकर कहा कि आपने पूरे हफ्तें में एक गलती तो की है। जिसकी आपको सजा मिली है। वैसे देखा जाए तो श्रीसंत इस बार सुरभि से काफी गुस्सा है,क्योकि सुरभि ने पूरे सीजन में तीसरी बार श्रीसंत को जेल भेजा है। इस विडियों को ट्वीटर पर काफी देखा जा रहा है। अब देखते है वीकेंड पर सलमान खान का इस पर क्या रिएक्शन आता है,जो सुरभि ने किया वो ठीक है या नहीं,इस बात पर घरवालों का भी रिएक्शन आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
(दुष्यंत राघव इंटर्न )