रोमांटिक कपल कहे जाने वाले राकेश-रिद्धी हो रहे हैं अलग, ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी कर कहा-'हां हम...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 8, 2019 12:48 IST2019-02-08T12:48:01+5:302019-02-08T12:48:01+5:30

राकेश बापट और अभिनेत्री रिद्धी डोगरा छोटे पर्दे के रोमांटिक कपल माने जाते हैं। लेकिन इस कपल ने अब अलग होने का फैसला किया है।

ridhi dogra and raqesh bapat divorce has been confirmed | रोमांटिक कपल कहे जाने वाले राकेश-रिद्धी हो रहे हैं अलग, ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी कर कहा-'हां हम...

रोमांटिक कपल कहे जाने वाले राकेश-रिद्धी हो रहे हैं अलग, ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी कर कहा-'हां हम...


फिल्म और टीवी अभिनेता राकेश बापट और अभिनेत्री रिद्धी डोगरा छोटे पर्दे के रोमांटिक कपल माने जाते हैं। लेकिन इस कपल ने अब अलग होने का फैसला किया है।   दोनों को स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल 'मर्यादा लेकिन कब तक में मुख्य भूमिका में देखा गया था जिसके बाद उन्होंने शादी (2011) कर ली थी। 

अब दोनों ने एक आधिकारिक संयुक्त बयान जारी कर अपने अलग होने की खबर की पुष्टि कर दी है कि हम दोनों अलग हो रहे हैं। ये खबर दोनों के ही फैंस के लिए झटका देने वाली है।  हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक दोनों में अलगाव हो गया है। दोनों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी कर इसकी पुष्टि की है। दोनों के बीच बीते कई दिनों से मन मुटाव चल रहा था।

 दोनों अलग रहे थे, इस पर उनकी दोस्त आशा नेगी और शरगुन मेहता ने भी कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब इस कपल ने खुद इस पर मुहर लगा दी है।

  उन्होंने कहा है कि हां हम अलग रह रहे हैं और हमने ये फैसला घरवालों और खुद की खुशी के लिए आपसी सहमति से लिया है, हम दो अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अब कपल तो बिल्कुल भी नहीं रहे हैं, हमारी फ्रेंडशिप हमेशा की तरह बरकरार रहेगी, आगे से कोई हमे लेकर कैसा भी अंदाजा ना लगाए तो बेहतर होगा और हमे प्यार देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।' दोनों टीवी सीरियल 'मर्यादा लेकिन कब तक' के सेट पर ही मिले थे। यहीं दोनों एक दूसरे के करीब आए और फिर शादी का फैसला किया था।

Web Title: ridhi dogra and raqesh bapat divorce has been confirmed

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे