राहुल महाजन-डिंपी गांगुली एक ही दिन सेलिब्रेट करते हैं बर्थडे, जानिए क्यों अलग हुईं दोनों की राहें

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 25, 2020 06:27 IST2020-07-25T06:27:02+5:302020-07-25T06:27:02+5:30

25 जुलाई को एक्स-कपल राहुल महाजन (Rahul Mahajan) और डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) अपना जन्मदिन मनाते हैं। हालांकि, पांच साल पहले दोनों का तलाक हो चुका है।

Rahul Mahajan-Dimpy Ganguli celebrate birthday on same day, know why ex-couple got separated | राहुल महाजन-डिंपी गांगुली एक ही दिन सेलिब्रेट करते हैं बर्थडे, जानिए क्यों अलग हुईं दोनों की राहें

राहुल महाजन-डिंपी गांगुली एक ही दिन सेलिब्रेट करते हैं बर्थडे, जानिए क्यों अलग हुईं दोनों की राहें

Highlightsनताल्या इलिना के साथ राहुल महाजन ने रचाई तीसरी शादीडिंपी गांगुली ने साल 2015 में बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली थी

टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक न रखने के बावजूद राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने 'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' के जरिए खूब सुर्खियां बटोरीं। बिग बॉस और नच बलिये जैसे रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुके राहुल ने अपने स्वयंवर में ही डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) से शादी रचाई थी। मगर दोनों की शादी ज्यादा चल नहीं पाई और साल 2015 में इस कपल ने तलाक ले लिया। मालूम हो, डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। 

साल 2010 में की थी शादी

दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी। हालांकि, काफी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि ये एक्स-कपल 25 जुलाई को ही अपना जन्मदिन मनाता है। राहुल महाजन का जन्म 25 जुलाई 1975 में बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के घर में हुआ था, जबकि डिंपी गांगुली का जन्म 25 जुलाई 1989 को कोलकाता में हुआ था। डिंपी बंगाली इंडस्ट्री में भी बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। वहीं, राहुल की बात करें तो रिएलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेकर काफी मशहूर हुए थे। 

अलग रहने लगे थे दोनों

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

बताया जाता है कि राहुल और डिंपी शादी के चार महीने बाद ही अलग हो गए थे। दरअसल, इस रिश्ते में घरेलू हिंसा की भी खबरें सामने आने लगी थीं। ऐसे में राहुल महाजन से अलग होने के बाद डिंपी गांगुली ने साल 2015 में बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली थी। अभी डिंपी और रोहित अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं। यही नहीं, दोनों के दो प्यारे बच्चे भी हैं। वहीं, राहुल की निजी जिंदगी ने भी फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, उन्होंने तीन शादियां कीं। 

अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं राहुल और डिंपी

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

हालांकि, अब वो तीसरी पत्नी नताल्या इलिना के साथ काफी खुश हैं, लेकिन नताल्या से पहले उनकी श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली से शादी असफल रही थी। मगर इसका असर कभी भी राहुल और नताल्या के रिश्ते पर नहीं पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कपल के बीच तकरीबन 18 साल का अंतर है। मगर इसके बावजूद दोनों काफी खुश हैं। यही नहीं, नताल्या भी एक एक मॉडल हैं जोकि मूल रूप से कज़ाकिस्तान की रहने वाली हैं। 

Web Title: Rahul Mahajan-Dimpy Ganguli celebrate birthday on same day, know why ex-couple got separated

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे