मुंबईः कंगना रनौत के शो लॉक अप की सबसे लोकप्रिय कैदी (प्रतिभागी) पूनम पांडे ने अपने वादे के मुताबिक कैमरे के सामने अपनी टॉप उतार दी। पूनम पांडे के इस कदम से शो में मौजूद सभी प्रतिभागी हैरान रह गए, खासकर पायल रोहतगी।
दरअसल पूनम पांडे ने चार्जशीट में आने के बाद दर्शकों से वादा किया था कि अगर वो उन्हें ज्यादा वोट देकर बचा लेते हैं, तो वो कैमरे के सामने अपनी टी शर्ट उतार देंगी। पूनम की यह बात लोगों को हैरान कर गई थी। हालांकि जब इस हफ्ते कंगना ने बताया कि पूनम पांडे को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं तो उन्होंने अपना वादा पूरा किया।
वादे के मुताबिक, पूनम कैमरे के सामने गईं और टॉपलेस हो गईं। हालांकि पूनम ने झट से अपनी टी शर्ट दुबारा से वापस पहन ली। पूनम ने कहा कि मैंने टॉपलैस होने का अपना वादा निभाया और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि यह शो हर उम्र के लोग देखते हैं और मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती जिससे मेरी और शो की प्रतिष्ठा पर आंच आए।
उधर, पायल रोहतगी इस बात से काफी हैरान हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा वोट कैसे मिले। उन्होंने कैमरे में देखकर कहा- संग्राम सिंह, मैं एक हफ्ते से वोटिंग के लिए बोल रही हूं, लेकिन तेरे से वोटिंग नहीं हो पा रही। मुझे पता है तुम्हारे फॉलोअर्स काफी सच्चे हैं। लेकिन पूनम को सबसे ज्यादा वोट्स कैसे मिल रहे हैं। ये नैरेटिव चाहते हैं ये लोग. इनको पसंद है ये नैरेटिव।