टीवी की खूबसरूत एक्ट्रेस और सीरीयल एफआईआर में अपनी एक्टिंग से दिल जीतने वाली कविता कौशिक ने कुछ हैरान करने वाला खुलासा किया है। दो साल पहले अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली कविता कौशिक से पूछा जाता है कि वो कब मां बनने वाली हैं।
इसी सवाल का रिसेंटली कविता ने जवाब दिया और हैरान करने वाला जवाब दिया है। कविता ने कहा, 'मैं अपने बच्चे के साथ अनफेयर नहीं होना चाहती। अगर मैं 40 की उम्र में बच्चे पैदा करूंगी तो जब वो 20 के होंगे मैं मैं और उम्रदराज हो जाउंगी। इसलीए मैंने रॉनित के सात मिलकर फैसला लिया है कि हमें बच्चे नहीं चाहिए।'
कविता ने आगे कहा, 'हम दुनिया को हल्का रखना चाहते हैं और नहीं चाहते कि हम पहले से भीड़ से भर चुकी दुनिया में उसे बड़ा करें। मुंबई में धक्के खाने के लिए छोड़ दें। रोनित ने अपने मां-बाप को उस वक्त खो दिया था जब वह बहुत छोटा था, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। इकलौती बेटी होने के नाते मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी अपने परिवार की रोजी रोटी कमाने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए।'
कविता के इस लाइफटाइम के फैसले के बाद लोगों और उनके फैंस में हैरानी है। जहां लोग कविता के इस फैसले को सही करार दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कविता के इस फैसले को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।