खुशखबरी! कपिल शर्मा दोबारा बनेंगे पिता, शो बंद होने की खुद बताई असल वजह
By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:22 IST2021-01-28T20:13:48+5:302021-01-28T20:22:17+5:30
कपिल शर्मा साल 2018 में गिन्नी चत्रथ के साथ शादी के बंधन में बंधे और 2019 में उनकी बेटी अनायरा का जन्म हुआ था...

खुशखबरी! कपिल शर्मा दोबारा बनेंगे पिता, शो बंद होने की खुद बताई असल वजह
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बृहस्पतिवार को अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ के कुछ समय तक बंद किए जाने की खबरों की पुष्टि की। शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चत्रथ दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं और शर्मा अब अपने परिवार को समय देना चाहते हैं।
कॉमेडी शो ‘‘द कपिल शर्मा शो’’ का दूसरा सीजन सोनी टीवी पर प्रसारित होता है और सलमान खान इसके निर्माताओं में शामिल हैं।
ऐसी खबरें थीं कि शो कुछ समय के लिए बंद हो जाएगा और रचनात्मक बदलावों के साथ वापसी करेगा। ट्विटर पर जब एक फैन ने कॉमेडियन से पूछा कि शो बंद क्यों हो रहा है तो शर्मा ने जवाब दिया “क्योंकि मुझे अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरुरत है।”
जब एक अन्य फैन ने शो के बारे में इसी तरह का सवाल पूछा तो 39 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि यह शो केवल 'छोटा ब्रेक' ले रहा है।