मुंबई, 19 सितम्बर: बिग बॉस सीजन 12 की शुरुआत 16 सितम्बर से शुरू हो गई है। बिग बॉस के घर में इस बार जाने-माने भजन गायक अनूप जलोटा की एंट्री हुई है। अनूप अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ पार्टिसिपेट करने घर में पहुंचे हैं। जसलीन और अनूप में उम्र का लंबा फासला है। वहीं अनूप के इमेज को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब अनूप का नाम किसी लड़की के साथ जुड़ा हो।
साल 2001 की में इजरायली मॉडल रीना गोलन ने अपनी किताब 'डियर मिस्टर बॉलीवुड' में जिक्र किया है। बॉलीवुड में काम के लिए आई रीना का दावा है कि बॉलीवुड में कई नामी हस्तियों ने उनका फायदा उठाना चाहा। अपनी इस किताब में रीना ने डायरेक्टर सुभाष घई, अनीज बज्मी और अनूप जलोटा का भी जिक्र किया है।
रीना के मुताबिक ये बात 2009 की है। जब अपने करियर से थक-हार कर रीना इजरायल लौट रही थीं। लेकिन तभी उनकी मुलाकात एक इजरायली आदमी से हुई जिसने उन्हें विटामिन कंपनी के बारे में बताया जो भारत में शुरू होने वाली थी। रीना उस कंपनी को प्रोमोट करने लगी। इसी सिलसिले में रीना की मुलाकात अनूप जलोटा से हुई। इस दौरान अनूप ने अपने शो को होस्ट करने का ऑफर किया जिसके लिए रीना को 10 हजार रुपए प्रति शो मिलने लगे। अनूप की वजह से ही रीना मुंबई में रुक सकी।
रीना ने अपने किताब में लिखा कि अनूप अक्सर उनके करीब आने की कोशिश करते थे और उन्होंने अपनी पत्नी की कहानी भी सुनाई। रीना ने बताया कि अनूप अपनी पत्नी को चीट करना चाहते थे। एक शो के दौरान अनूप ने रीना को अपने कमरे में बुलाकर किस करने की कोशिश भी की थी। जिससे रीना सहम गई थी। अनूप चाहते थे कि रीना उनकी वाइफ बन जाए। इसे लेकर रीना काफी गुस्से में थीं उनके गुस्से को देखते हुए अनूप ने उनसे माफ़ी भी मांगी। कुछ समय बाद बिजनेस न चल पाने और ख़राब हेल्थ के कारण रीना वापस इजरायल चली गईं।
वहीं इस मामले पर अनूप जलोटा ने कहा था कि ये सब बकवास है। जब रीना का बिजनेस नहीं चला तो वह वापस घर चली गई।