Bigg Boss 11: हिना खान के रील और रियल लाइफ में नहीं कोई कनेक्शन, जानिए कैसा रहा 'बिग बॉस' में उनका सफर

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 13, 2018 13:24 IST2018-01-13T13:22:45+5:302018-01-13T13:24:04+5:30

'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम हिना खान बिग बॉस घर की एक खूबसूरत, चंचल, झगड़ालू, स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं।

Hina khan biography and Bigg Boss 11 whole journey | Bigg Boss 11: हिना खान के रील और रियल लाइफ में नहीं कोई कनेक्शन, जानिए कैसा रहा 'बिग बॉस' में उनका सफर

Bigg Boss 11: हिना खान के रील और रियल लाइफ में नहीं कोई कनेक्शन, जानिए कैसा रहा 'बिग बॉस' में उनका सफर

बिग बॉस 11 का 14 जनवरी को फिनाले है। टॉप 4 में विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, पुनीश शर्मा और हीना खान हैं। लेकिन बिग बॉस के घर में अगर कोई सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली कंटेस्टेंट हैं तो वह हैं हिना खान। 'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम हिना खान बिग बॉस घर की एक खूबसूरत, चंचल, झगड़ालू, स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं। रील पर संस्कारी बहु का किरदार निभाने वाली हिना रियल लाइफ में बिल्कुल ही अलग अंदाज में दिखीं। बिग बॉस के घर में हमेशा मेकअप और डिजाइनर कपड़ों में दिखने वालीं हिना अपने हक के लिए जमकर लड़ती दिखी हैं। बिग बॉस के घर में उन्हें कई बार यह कमेंट सुनने के लिए भी मिल गया है कि लगती नहीं हैं कि वह टीवी की संस्कारी बहु है। तो आइए जानें हिना खान के बिग बॉस सफर के बारे में...

 

अशी vs हिना

- शो के शुरुआता में ही हिना और अर्शी खान का 36 का आंकड़ा हो गया था। जिसने दर्शकों का बेहद मनोरंजन किया। खाने की टेबल से लेकर जेल की दीवारें तक इनकी लड़ाइयां हुईं। हिना को अर्शी ने तो पतली डॉली बिंद्रा तक कह डाला था। 

 

शिल्पा vs हिना

 

- बिग बॉस के हर सीजन में दो ऐसी जोड़ी जरूर देखने को मिलती है, जिनका शो के अंत में भी नहीं बनती। इस शो में ऐसा हिना और शिल्पा के बीच में देखने को मिला है। चौथे एपिसोड में हिना की शिल्पा से काफी भिड़ंत हुई, क्योंकि शिल्पा ठीक से टास्क के गाइडलाइन्स नहीं पढ़ पाई थीं, जिसकी वजह से हिना ने जमकर उन्हें सुनाया था। उसी दिन हिना ने शिल्पा को टास्क में सबसे खराब परपॉर्मर बताकर नॉमिनेट किया और घरवालों से भी उन्होंने ऐसा ही करने को कहा था। उन्होंने शिल्पा को यहां तक कहा, 'मैं तुम्हारे जैसी नहीं हूं, अपनो शो शूट करके निकली हूं। जाहिर सी बात है कि हिना ने शिल्पा को यह बात उनके शो 'भाभी जी घर पर हैं' के विवाद को लेकर कहा था। 

 

विकास vs हिना

 

विकास गुप्ता और हिना खान की भी इस शो में कभी नहीं बनी। शो के अंत में भले ही दोनों ने एक-दूसरे से अपने मतलब के लिए बात कर लिया हो, लेकिन विकास को नीचा दिखाने का हिना ने एक भी मौक शो में नहीं छोड़ा है। फिर चाहे वह अंडा गिरने के बाद पूरा फ्लोर साफ करवाना या फिर विकास को फॉर्मल कपड़े पर इतना चिढ़ाना कि वह रोने लगे। 

 दोस्ती के लिए सलमान से भी भिड़ी  

हिना शो में केवल अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने दोस्त प्रियांक शर्मा और लव त्यागी के लिए भी लड़ी हैं। जब सलमान ने प्रियांक को आकाश पर हाथ उठाने की वजह से घर से निकल जाने को कहा था तब वह सलमान के इस फैसले के खिलाफ तक खड़ी हो गई थीं हिना खान।

 

सलमान ने वीकेंड के वार पर कई भी डांटा

 

 'वीकेंड का वार' में हिना खान पर सलमान खान कई बार भड़कते दिख चुके हैं। हिना कई बार अपनी हरकतों की वजह से सलमान से सुन चुकी हैं। चाहे फिर वह अर्शी के अंडरगार्मेंट्स पर कमेंट को लेकर हो या बेनाफ्शा को पुनीश से झग़ड़े को लेकर उकसाने को हो। 

बिग बॉस 11 में अगर हिना खान के पूरे सफर की बात की जाए तो वह एक बिंदास और चिक-चिक करने वाली लड़की के रूप में दिखीं हैं। बिग बॉस शो के हर सीजन में एक न एक ऐसा कंटेस्टेंट होता है जो अपने खराब व्यवहार के लिए फेमस हो जाता है। इस सीजन में हिना खान को यह तमगा मिला है। जिन्हें 'सीजन की वैम्प' के तौर पर देखा गया है। असल में यह ऐक्ट्रेस शो में अब तक अपने किए सभी गलत कामों की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 

 

कौन है हिना खान 

 

- हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में हुआ था। हिना ने 2009 में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) को सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव, दिल्ली में पूरा किया है।

-हिना खान स्टार प्लस के शो यह रिश्ता क्या कहलाता है से काफी फेमस हुई हैं। इसी शो से उन्होंने अपने अभिनय कि शुरूआत की थी। जिसमें हिना खान ने मुख्य किरदार अक्षरा का निभाया था।

- हिना हाल ही में कलर्स चैनल के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी आठवें सीजन में भी दिख चुकी हैं। इसके अलावा वह स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक सपना बाबुल का...बिदाई, चाँद छुपा बादल में और मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो  3 में गेस्ट के तौर पर दिख चुकी हैं।

- अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो हिना अपने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल 2 बार बिग बॉस के शो में भी हिना खान से मिलने आ चुके हैं।

 

Web Title: Hina khan biography and Bigg Boss 11 whole journey

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे