Happy B'day Jennifer Winget: जब करन सिंह ग्रोवर ने दिया तलाक तब भी जेनिफर विंगेट ने जिंदगी से नहीं मानी हार
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 30, 2018 07:16 IST2018-05-30T07:16:16+5:302018-05-30T07:16:16+5:30
Happy Birthday Jennifer Winget: टीवी शो 'शाका लाका बूम-बूम' से अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाली जेनिफर विंगेट ने अब तक 'कसौटी जिंदगी की', 'दिल मिल गए', 'कहीं तो होगा' दिल मिल गए, बेहद, जैसे कई और टीवी शोज के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है।

Happy Birthday Jennifer Winget| Jennifer Winget Celebrating 32nd Birthday| जेनिफर विंगेट जन्मदिन
30 मई, मुंबई: दमदार ऐक्टिंग और खूबसूरती के लिए पहचाने जाने वालीं टीवी ऐक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का आज 32वां जन्मदिन है। जेनिफर का जन्म 30 मई, 1985 में मुबंई में हुआ था। जेनिफर विंगेट के लिए कोई भी किरदार करना मुश्किल नहीं है। जेनिफर ने 12 साल की उम्र से काम करना शुरू किया है। टीवी शो 'शाका लाका बूम-बूम' से अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाली जेनिफर विंगेट ने अब तक 'कसौटी जिंदगी की', 'दिल मिल गए', 'कहीं तो होगा' दिल मिल गए, बेहद, जैसे कई और टीवी शोज के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। हाल ही में जेनिफर की सीरियल 'बेपनाह' में जोया के किरदार में जेनिफर ने जान डाल दी। उनकी बेहतरीन अदायगी की वजह से ही इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद कर रहे हैं।
एक्टिंग में इतनी सफलता मिलने के बाद भी जेनिफर हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में रही हैं। करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर टीवी शो ‘दिल मिल गए’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। बाद में दोनों ने साल 2012 में शादी की थी और 2016 में इनका तलाक हो गया। करण की जेनिफर दूसरी पत्नी थी। इसे पहले वह टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से तलाक ले चुके थे।
जेनिफर विंगेट करण और बिपाशा बसु की शादी के बाद थोड़ा काम से कट गईं थी, हर जगह थोड़ मायूस सी दिखने लगीं थी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पूरे हौसले के साथ बेहद में फिर से वापसी कर दिखा दिया कि कोई भी चीज उन्हें उनके काम करने से नहीं रोक सकती। हालांकि जेनिफर ने करण से तलाक के बाद कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी। उन्होंने सिर्फ करण और बिपाशा को आने वाली जिंदगी की शुभकामनाएं दी थी।
जेनिफर विंगेट ने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी था, 'इस इंडस्ट्री में अगर आप काफी पहले से काम करते हैं तो ना चाहते हुए भी आप कई सारी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा हो जाते हैं और वह कॉन्ट्रोवर्सी आपका पीछा करती रहती है। वह हमारी जिंदगी में उथल-पुथल मचाते रहते हैं। लेकिन मेरा काम मुझे शांत रहना सिखाता है। कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी मुझे कभी परेशान नहीं कर सकती। जब कभी भी उल्टी-सीधी खबरें आती भी हैं तो मैं हताश नहीं होती। काफी पेशंस के साथ खबरों को इग्नोर करके आगे बढ़ने की कोशिश करती हूं।' जेनिफर के इस बात को सुनकर तो यही लगता है कि वह करण सिंह और अपनी तलाक की खबरों के चर्चा में आने के बाद खुद को काम पर फोकस रखने के लिए यही मंत्र अपनाया होगा।
जेनिफर का जन्म इनका 30 मई 1985 को गोरेगांव, मुंबई, में हुआ था। इन्होंने फिल्मों में अपना डेब्यू फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम(1995)' से किया था। इन्होंने अपना टेलीविजन डेब्यू सीरियल 'शाकालाका बूम बूम(2000-2004)' से पिया का किरदार निभाकर किया था। जेनिफर विंगेट का जन्म ईसाई फैमिली में हुआ था। इनके पित का नाम हेमंत विंगेट है, जो रिलायंस इंडस्ट्री में काम करते हैं। इनकी मात का नाम प्रभा विंगेट है, जो पंजाबी बैकग्राउंड से आती हैं। इनके भाई का नाम मोसेस विंगेट है।
जेनिफर ने स्कूल की पढ़ाई सेंट जेवियर हाई स्कूल मुंबई से की है। जेनिफर विंगेट ने अपना ग्रेजुएशन बैचलर ऑफ कॉमर्स में केजे सोमैया जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स मुंबई से किया है।
जेनिफर विंगेट ने इन फिल्मों में कर चुकी हैं
● राजा की आएगी बारात
● राजा को रानी से प्यार हो गया
● कुछ ना कहो
● लव किया और लग गई
● लाइफ reboot नहीं होती
● फिर से
जेनिफर की टीवी सीरियल
●शाका लाका बूम बूम
●कसौटी जिंदगी की
●क्या होगा निम्मो का
●संगम
●देख इंडिया देख
●लाफ्टर के पटाखे
●कॉमेडी सर्कस
●ज़रा नचके दिखा
●दिल मिल गए
●जोर का झटका
●कॉमेडी का महा मुक़ाबला
●नचलेवे विथ सरोज खान
●सरस्वतीचंद्र
●बेहद
●बेपनाह( वर्तमान)
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें